शिक्षक दिवस: अध्यापिका ने कायम की अनूठी मिसाल, 1.5 करोड़ की दान कोठी

0

वरिंदर कौर वालिया ने कहा कि गुरु महाराज ने ही उनको यह कोठी दी थी और अब उन्होंने इसे उन्हें वापस सौंप दिया है. इस कोठी के दान को लेकर लुधियाना शहर में खासी चर्चा हो रही है. लोगों ने महिला टीचर की सराहना की है 

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : पंजाब के लुधियाना की एक अध्यापिका ने बड़ी मिसाल पेश की है। उन्होंने लुधियाना के पॉश इलाके भाई रणधीर सिंह नगर में अपनी डेड़ करोड़ रुपए की कोठी गुरुद्वारा सिंह सभा को दान कर दी। वह चाहती हैं कि इस कोठी में सिंह सभा एक अस्पताल बनाए, जहां गरीब वर्ग का इलाज किया जा सके

लुधियाना के पॉश इलाके में कोठी

लुधियाना के पॉश इलाके भाई रणधीर सिंह नगर में उनकी 200 गज की कोठी है. उन्होने कहा कि उनकी कोई संतान नहीं होने के कारण इस कोठी पर कई रियल एस्टेट एजेंटों और उनके रिश्तेदारों की नजर बनी हुयी थी वह बताती हैं कि इस कोठी को  गुरु चरणों में समर्पित करने के बाद उनका बोझ हल्का हो गया है. और वालिया ने इस कोठी के सारे कागजात सिंह सभा को सौंप दिए हैं. वह चाहती थी कि इस कोठी में सिंह सभा एक अस्पताल बनाए, जहां गरीब वर्ग का इलाज किया जा सके.और अक्सर देखा जाता है कि कई गरीब लोग बिना इलाज के ही दम तोड़ देते हैं. और वह कहती है कि वह समाज सेवक बनकर जरूरतमंद लोगों की मदद करने का कार्य जारी रखेंगी हमेसा .

गुरु का दिया उन्हें वापस सौंपा है
वरिंदर कौर वालिया ने कहा कि गुरु महाराज ने ही उनको यह कोठी दी थी और अब उन्होंने इसे उन्हें वापस सौंप दिया है. इस कोठी के दान को लेकर लुधियाना शहर में खासी चर्चा हो रही है. लोगों ने महिला टीचर की सराहना करी है और गुरुद्वारा सिंह सभा ने भी इस नेक काम के लिए उनका आभार व्यक्त किया है. और सिंह सभा ने कहा कि गुरु चरणों में कोई जो अर्पित करता है उसे गुरु महाराज दोगुना कर देते हैं. और सभा का कहना है कि वरिंदर कौर वालिया की इच्छा के मुताबिक इस कोठी में अस्पताल बनवाया जाएगा, और जहां हर वर्ग का इलाज सुनिश्चित किरा जाएगा.

यह भी पढ़े – लखनऊ के होटल में लगी भीषण आग, 2 लोगों की मौत, कई की हालत गंभीर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed