कोरोना एक्टिव केसों की संख्या बढ़ी , 16 हज़ार से ज्यादा नए केस आये।

0

देश में संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.35 लाख हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है.

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :–कोरोना संक्रमण के 16,167 नए मामले सामने आए हैं. जबकि पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 15,549 लोग ठीक भी हुए. आज जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक आपको बताते चलें देश में संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1.35 लाख हो गई है,बता दें कि जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है. वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 98.50 प्रतिशत है और मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. नए मामलों के सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4,41,61,899 हो गई है

और आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि भारत में अब तक 4,34,99,659 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,35,510 हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक आपको बताते चलें, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या में 577 की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इलाज करा रहे मरीजों की संख्या जहां बीते दिन 1,34,933 पर थी. वहीं, अब बढ़कर 1,35,510 पर पहुंच गई है. इस बीच, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि देश में बीते दिन 2,63,419 लोगों ने कोरोना जांच करवाई. जिससे टोटल सैंपल टेस्टिंग का आंकड़ा 87.81 करोड़ (87,81,88,162) पहुंच गया है.

10.88 करोड़ लोगों को लगी प्रिकॉशन डोज़

बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत, अब तक 206.56 करोड़ से ज्यादा कोविड वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है. बता दें कि इनमें से 93.60 करोड़ लोगों को सेकंड डोज़ लगाई गई है. जबकि बता दें कि 10.88 करोड़ लोगों को प्रिकॉशन डोज़ दी गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 34,75,330 कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. जिससे कुल आंकड़ा 2,06,56,54,741 पर पहुंच गया है.

मरने वालों का आंकड़ा 5.26 लाख पहुंचा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक,आपको बताते चलें भारत में कोविड-19 से 41 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,26,730 हो गई. इसमें केरल द्वारा पुनर्मिलान किए गए 15 मरीजों के मौत के मामले का आंकड़ा भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,बता दें कि देश में संक्रमण से जिन 26 और मरीजों की जान गई है,उनमें कर्नाटक के चार, गुजरात के तीन, दिल्ली, मध्य प्रदेश, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब और पश्चिम बंगाल के दो-दो मरीजों तथा छत्तीसगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, मेघालय, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के एक-एक मरीज शामिल हैं. देश में संक्रमण की दैनिक दर 6.14 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.64 फीसदी दर्ज की गई है

ये भी पढ़ें:—क्‍यों जीरो हो गई मुकेश अंबानी की सैलरी, जानें

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed