महाराष्ट्र में अब तक थमा नहीं कोरोना का कहर, महाराष्ट्र में सोमवार से खुलेंगे पहली से 12वीं तक के स्कूल

0

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर: महाराष्ट्र में सोमवार यानी 24 जनवरी से दोबारा पहली से 12 कक्षा तक के स्कूल खुलने जा रहे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्कूल दोबारा शुरू करने की इजाजत दे दी. कोरोना के सारे नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोले जाएंगे. राज्य की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवड़ा ने कहा कि हम कोविड प्रोटोकॉल्स के साथ पहली से बारहवीं कक्षा तक के स्कूल खोलने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे प्रस्ताव को मान लिया है.

वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि जिस तरह से कोविड टास्क फोर्स और अभिभावकों से भी लगातार मांग हो रही थी कि स्कूल जल्द खोलें जाए उसके बाद राज्य में अलग-अलग जगहों पर कोविड की अलग स्थिति इसलिए स्थानीय लेवल पर इसका निर्णय लिया जाएगा.

उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन बच्चों की सेहत और अभिभावकों के रज़ामंदी के हिसाब से निर्णय लेंगे. 1 से 12 शुरू होगा 24 जनवरी से.. कोविड एसओपी और अभिभावकों की रजामंदी ज़रूरी है. वर्षा गायकवाड़ ने आगे कहा कि कोविड की संख्या बढ़ने के बाद हमने स्कूल बंद करने का निर्णय लिया था. ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो तरह से क्लास चलेंगी.

यह भी पढ़ें:-क्या नोटों से भरे बैगों का है चुनावी कनेक्शन।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *