वन विभाग तैयार करेगा गंगा किनारे अर्बन जंगल

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : शहर में घटती हरियाली और बढ़ते प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए वन विभाग अर्बन जंगल तैयार करेगा। इसे गंगा किनारे 10 हेक्टेअर जमीन पर तैयार किया जाएगा। मानसून आने से पहले 18 तरह के पौधों को पौधरोपण किया जाएगा। पहली बार में 44 हजार पौधे लगाए जाएंगे।

बिठूर रोड पर किया जाएगा तैयार
डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर अरविंद यादव के मुताबिक कल्याणपुर बिठूर रोड गंगा किनारे स्थित पृथ्वीगंज में अर्बन जंगल तैयार किया जाएगा। पौधरोपण का कार्य नगर वन योजना के तहत किया जाएगा।

मानसून आते ही रोपे जाएंगे पौधे
नगर वन योजना के तहत कानपुर को भी चुना गया है। वन विभाग के मुताबिक पहले अर्मापुर में अर्बन जंगल तैयार किया जाना था। डिफेंस की जमीन की उपलब्धता न होने के चलते इसे कैंसिल कर दिया गया। अब इसे बिठूर रोड पर तैयार किया जाएगा। मानसून आते ही पौधरोपण शुरू होगा।

Also Read- जानें युवाओं को पत्थरबाज बनाने की PFI की क्रोनोलॉजी

इन किस्मों के पौधे लगाए जाएंगे
अशोक, तुलसी, सुखचैन, गूलर, इमली, शहतूत, गुलमोहर, कैजुरिना, चंपा, बॉटल, कनैर, नाशपाति, मेंहदी, जामुन, बरगद, पारस, पिलखन, शीशम समेत अन्य पौधे लगाए जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed