Thank God Movie: की मुश्किलें और बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट से फिल्म की रिलीज रोकने की मांग..

0

Thank God Movie: फिल्म ‘थैंक गॉड’ ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में फंसती जा रही है. अब फिल्म के मेकर्स के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है जिसमें फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की गई है

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर:—> सिंघम’ के नाम से मशहूर बॉलीवुड स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) अपनी नई फिल्म ‘थैंक गॉड’ में चित्रगुप्त की भूमिका निभाकर बुरे फंस गए हैं! दरअसल बता दें कि फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत भी मुख्य भूमिका में हैं, यह फिल्म ट्रेलर रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है, फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दायर की है!

फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिकाकर्ता वकील मोहन लाल शर्मा ने कहा कि, फिल्म में भगवान चित्रगुप्त का अपमान किया गया है,बता दें कि इससे कायस्थ समाज की भावनाएं आहत हुई हैं! वहीं कायस्थ समाज का कहना है कि वह इंद्र कुमार की पूजा करते हैं और फिल्म में उनका अपमान किया गया है! रअसल बता दें कि यह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, याचिका में फिल्म के कारण समाज पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में भी कहा गया है! कि फिल्म रिलीज होने से देश की शांति और सामंजस्य पर असर पड़ सकता है! अराजकता का माहौल पैदा हो सकता है!

आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर कायस्थ समाज के लिए काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकांत सक्सेना पहले ही अजय देवगन और फिल्म निर्माता टी-सीरीज के खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं! दरअसल बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में फिल्म के खिलाफ दर्ज नई याचिका से मुश्किलें और बढ़ गई हैं! पिछले दिनों इस फिल्म का टीजर आया, जिसमें चित्रगुप्त को मॉडर्न अवतार में दिखाया गया है! इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ 24 अक्टूबर को देशभर में रिलीज की जाएगी

यह भी पढ़े:—> नोटबंदी संबंधी फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर हुई सुनवाई…

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed