स्वामी प्रसाद मौर्य आज करेंगे नामाकंन, एमएलसी बनाकर क्या संदेश देना चाहते हैं अखिलेश यादव

0

फाजिलनगर से हार के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को सपा एमएलसी बनाने जा रही है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नाम तय करने के बाद स्वामी प्रसाद आज नामांकन करेंगे। 

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : उत्तर प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने अभी लिस्ट जारी नहीं की फिर भी स्वामी प्रसाद मौर्य का नाम तय हो गया है। स्वामी प्रसाद आज नामांकन करेंगे। दरअसल, सपा किसी न किसी रूप में उन्हें अपने साथ जोड़े रखना चाहती है। इसलिए स्वामी प्रसाद मौर्य को विधान परिषद में भेजेगी जहां वह सरकार को घेरने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

स्‍वामी प्रसाद मौर्य पिछली योगी सरकार में मंत्री थे। चुनाव के वक्त भाजपा छोड़ कर सपा में आए थे। सपा ने कुशीनगर की फाजिलनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया लेकिन वह भाजपा से हार गए। अब वह उच्च सदन में जाने की तैयारी में हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य को उच्च सदन भेज कर अखिलेश यादव गैर-यादव ओबीसी समुदाय को बड़ा संदेश देने की कोशिश करेंगे।

ये पेश कर रहे दावेदारी
सपा के खाते में तीन सीटें हैं। स्वामी प्रसाद के बाद दो अन्य सीटों के लिए आधा दर्जन से ज्यादा सपा नेता दावेदार हैं। इनमें हाल तक विधान परिषद में रहे सपा नेता भी शामिल हैं।  सपा की सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) को एक सीट मिलना तय है। उनके बेटे अरविंद राजभर को टिकट दिलाने के लिए सुभासपा ने मजबूती से पैरवी की है। सहारनपुर के पूर्व विधायक इमरान मसूद, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, राजपाल कश्यप, पूर्व मंत्री बलराम यादव, अम्बिका चौधरी, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह, सुनील साजन व संजय लाठर भी रेस में शामिल हैं।

20 जून को मतदान

आपको बता दें कि विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नौ जून तक नामांकन होंगे। 10 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 13 जून नामांकन वापसी की आखिरी तारीख होगी। वहीं जरूरत पड़ी तो 20 जून को सुबह 9 से शाम 4 बजे के बीच मतदान होगा। उसी दिन नतीजे घोषित किए जाएंगे।

इन सदस्यों का कार्यकाल हो रहा पूरा

विधान परिषद में जिन 13 सदस्यों का कार्यकाल 6 जुलाई को खत्म हो रहा है। उसमें योगी आदित्यनाथ (रिक्त), केशव प्रसाद मौर्य, भूपेंद्र चौधरी, अतर सिंह राव, डॉ. कमलेश कुमार पाठक, रणविजय सिंह, शतरुद्र प्रकाश, जगजीवन प्रसाद व बलराम यादव शामिल है। दिनेश चंद्र, दीपक सिंह, सुरेंद्र कुमार कश्यप, राम सुंदर का भी कार्यकाल पूरा हो रहा है।

ये भी पढ़ें-हिंदू महिला ने धर्म बदलने से किया इनकार तो कंपनी ने नौकरी से निकाला! थाने पहुंची महिला

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed