दिवाली के बाद सोने से 7 गुना अधिक बढ़े चांदी के भाव, 3 कारोबारी सत्रों में लगभग 3000 रुपये महंगी हुई चांदी

0

दिवाली के बाद से ही सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रही है। सोने के भाव के मुकाबले चांदी के भाव में 7 गुना अधिक उछाल आया है। आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार….

Business Desk: दिवाली के बाद से ही सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रही है। सोने के भाव के मुकाबले चांदी के भाव में 7 गुना अधिक उछाल आया है। आईबीजेए के आंकड़ों के अनुसार 25 अक्टूबर के बंद भाव की तुलना में आज सोना जहां केवल 516 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ वहीं चांदी 56696 रुपये से सीधे 60019 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई।

चांदी के भाव में उछाल इधर तीन सत्रों में सबसे अधिक आया है। इंडिया बुलियंस ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के अनुसार 3 नवंबर को चांदी 57049 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी। जिसके बाद 4 नवंबर को यह उछल कर 58755 रुपये पर पहुंच गई। वही आज यह 60000 रुपये के पर पहुंच गई। इन तीन सत्रों में चांदी के भाव में लगभग 3000 रुपये प्रति किलो कि बढ़ोतरी हुई हैं। वहीं, अगर सोने की बात करें तो 3 नवंबर को 24 कैरेट सोना 50114 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जिसके बाद 4 नवंबर को यह 50422 और आज सुबह यह 50960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।

इसके अलावा केडिया एडवाइजरी के प्रेसीडेंट व एनॉलिस्ट अजय केडिया का कहना है कि फेड ब्याज दरों में और 75 आधार अंकों की वृद्धि के बाद इनमे उछाल आना स्वभाविक था। बुलियन की सुरक्षित निवेश की विशेषता भू-राजनीतिक जोखिमों के रूप में बनी हुई है। वही सौर ऊर्जा और ईवी में इसके उपयोग के कारण चांदी की उच्च मांग है।

यह भी पड़े: Adipurush: बदल गई रिलीज डेट, अब 16 जून 2023 को रिलीज होगी फिल्म….

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *