Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट पेश किया जिसमें उन्होंने नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत देने से लेकर आटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक सेक्टर से जुड़ी चीजें जैसे एल.ई.डी टीवी, मोबाइल फोन, चिमनी, इलेक्ट्रिक वाहन आदि कई चीजों को सस्ता करने की घोषणाएं की। इस बजट में निवेशकों पर कोई अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया गया है। इन सभी वजहों से बाजारों को यह बजट काफी पसंद आया है।
News Jungal Buisness desk: निर्मला सीतारमण द्वारा आज आम बजट पेश किया गया जिसमें उन्होंने नौकरीपेशा वर्ग को बड़ी राहत देने से लेकर आटोमोबाइल एवं इलेक्ट्रिक सेक्टर से जुड़ी चीजें जैसे एल.ई.डी टीवी, मोबाइल फोन, चिमनी, इलेक्ट्रिक वाहन आदि कई चीजों को सस्ता करने की घोषणाएं की तो वहीं उन्होंने सोना, चांदी, प्लेटिनम से बनी हुई चीजों पर आयात शुल्क बढ़ा दिया है, जिससे इंपोर्ट होने वाली इन धातुओं से बनी हुई चीजें महंगी हो गई हैं। इसके अलावा आम बजट पर नशे से जुड़ी हुई चीजें भी महंगी हुई हैं जिनमें सिगरेट एवं शराब शामिल हैं। फिलहाल बजट के दौरान शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है, और सेंसेक्स 1.25 प्रतिशत तेजी के साथ 60300 एवं निफ्टी-50 1.30 प्रतिशत तेजी के साथ 17900 के स्तरों पर कामकाम कर रहा है।
बैंकिंग सेक्टर में हो रही है जमकर खरीददारी
बजट के दौरान बैंकिंग स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आईसीआईसीआई बैंक 3.5%, एचडीएफसी बैंक 2.4%, एक्सिस बैंक 1% और इडंसइंड बैंक 0.75% ऊपर कारोबार कर रहे हैं। वहीं स्टील सेक्टर से जेएसडब्लू स्टील और टाटा स्टील के शेयर्स 2 से 3 प्रतिशत तेजी के साथ काम कर रहे हैं।
फाइनेंस और सिगरेट स्टॉक्स में जोरदार गिरावट
वित्त मंत्री द्वारा सिगरेट को महंगा किए जाने का असर अब सिगरेट स्टॉक्स में भी देखने को मिल रहा है। सिगरेट स्टॉक्स में वीएसटी इंडस्ट्रीज 1%, तो वहीं गॉडफ्रे फिलिप 4% नीचे कारोबार कर रहा है। फाइनेंस सेक्टर्स से जुड़े हुए स्टॉक्स में भी काफी दबाव देखा जा रहा है। फाइनेंस सेक्टर से एचडीएफसी लाइफ 10% नीचे, एसबीआई लाइफ 8% नीचे तो बजाज फिनसर्व 4% नीचे तक गिरावट देख रहे हैं।
Read also: वित्त मंत्री का ऐलान- 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा