Budget 2023: वित्त मंत्री का ऐलान- 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं, बजट में क्या हुआ सस्ता, क्या महंगा जानें सब-

0

Budget News 2023 Hindi: बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई बड़े ऐलान किए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई टैक्स रिजीम के लिए टैक्स रिबेट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है। इसके अलावा 3 लाख रुपये की सैलरी को भी टैक्स देनदारी से बाहर कर दिया है।

News Jungal Budget desk: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज अपना पांचवा बजट (Budget 2023) पेश कर रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी सरकार (PM Narendra Modi) सरकार का ये अंतिम बजट है। इस बजट पर सबकी नजरें इनकम टैक्स स्लैब पर टिकी हैं। निर्मला सीतारमण किस सामान पर टैक्स घटाएंगी या फिर बढ़ाएंगी इसपर भी देश की नजरें होंगी। आइए जानते हैं आम बजट में क्या सस्ता क्या महंगा हुआ।

जानिए बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा

सामान महंगा/सस्ता
LED टीवीसस्ता
कपड़ासस्ता
मोबाइल फोनसस्ता
खिलौनासस्ता
मोबाइल कैमरा लेंससस्ता
इलेक्ट्रिक गाड़ियांसस्ता
हीरे के आभूषणसस्ता
खेती के सामानसस्ता
लिथियम सेल्ससस्ता
साइकिलसस्ता
सिगरेटमहंगा
शराबमहंगा
छातामहंगा
विदेशी किचन चिमनीमहंगा
सोनामहंगा
आयातित चांदी के सामानमहंगा
प्लेटिनममहंगा
एक्स-रे मशीनमहंगा
हीरामहंगा

7 लाख रूपए तक की आय पर नहीं देना होगा कोई टैक्स

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने नई टैक्स रिजीम के लिए रिबेट की सीमा को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है। इसके अलावा अब 3 लाख रुपये की सैलरी को भी टैक्स फ्री कर दिया गया है। कुल मिलाकर अब नई टैक्स रिजीम के तहत कर देने वाले करदाताओं को 7 लाख रुपये तक की आय पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना होगा। इससे पहले रिबेट की सीमा 5 लाख रुपये थी और एग्जंप्शन लिमिट 2.5 लाख रुपये थी। साथ ही केंद्रीय मंत्री ने एक सरल आईटीआर फॉर्म जारी करने की घोषणा भी कर दी है। उन्होंने कहा कि इसकी काफी समय से मांग हो रही थी और अब सरल ITR फॉर्म जारी होने से लोगों को टैक्स रिटर्न भरने में भी आसानी होगी।

Read also: Income Tax Slab Rate बजट 2023 में राहत देगी सरकार! बदलाव की संभावना बढ़ी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed