साल खत्म होने से पहले ग्राहकों को SBI का तोहफा, बैंक ने FD पर बढ़ाई ब्याज दरें

0

Reserve Bank of India (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। लोन पर ब्याज दर बढ़ने के साथ बैंक अब सेविंग्स पर पर भी ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है। वहीं, साल खत्म होने से….

Business Desk: Reserve Bank of India (RBI) की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकों ने भी ब्‍याज दरों में इजाफा करना शुरू कर दिया है। लोन पर ब्याज दर बढ़ने के साथ बैंक अब सेविंग्स पर पर भी ब्याज दरों में इजाफा हो रहा है। वहीं, साल खत्म होने से 3 हफ्ते पहले State Bank of India (SBI) ने भी करोड़ों ग्राहकों को न्यू ईयर का तोहफा दिया है। बता दे कि SBI ने Fixed Deposit (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है।

SBI की ऑफिसियल वेबसाइट के अनुसार बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की FD के लिए ब्याज दरों को बढ़ा दिया है। नई दरें आज यानी 13 दिसंबर, 2022 से प्रभावी हो गई हैं। इससे पहले SBI ने 22 अक्टूबर 2022 को भी FD पर ब्याज दरों में संशोधन किया था।

आम नागरिकों के लिए SBI की नई FD दरें

  • 7 से 45 दिन – 3 %
  • 46 से 179 दिन – 4.5 %
  • 180 से 210 दिन – 5.25 %
  • 211 दिन से लेकर एक साल से कम – 5.75 %
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6.75 %
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 %
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.25 %
  • 5 साल से 10 साल- 6.25 %

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI की नई FD दरें

  • 7 से 45 दिन – 3.5 %
  • 46 से 179 दिन – 5 %
  • 180 से 210 दिन – 5.75 %
  • 211 दिन से लेकर एक साल से कम – 6.25 %
  • 1 साल से लेकर 2 साल से कम – 7.25 %
  • 2 साल से लेकर 3 साल से कम – 7.25 %
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.75 %
  • 5 साल से 10 साल- 7.25 %

RBI ने अब तक इस साल में 5 बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की है। सेंट्रल बैंक ने महंगाई कम करने के इरादे के साथ 7 दिसंबर को द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट में 0.35 % की एक और बढ़ोतरी कर इसे 6.25 % कर दिया। वही हाल ही में इंडियन ओवरसीज बैंक, सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक आदि भी अपनी-अपनी FD दरों को बढ़ा चुके हैं। दरों में बढ़ोतरी का ये सिलसिला RBI के द्वारा रेपो रेट्स में बढ़ोतरी के बाद शुरू हुआ है।

यह भी पढ़ें: Kanpur: स्कूल में अरूण पाठक द्वारा निशुल्क स्वेटर व कैप वितरित किये गए, गरम कपड़े देखकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *