Sawan Somwar 2023: इस बार सावन में आएंगे 8 सोमवार,19 साल बाद दुर्लभ संयोग

0

Sawan ke Somvar: हिंदू पंचांग (hindu almanac) के अनुसार इस बार सावन (श्रावण) माह 4 जुलाई (4th of July) से आरंभ होगा और इसमें आठ सोमवार (8 monday) आएंगे।

News Jungal Desk:– सावन माह भगवान शिव के भक्तों का प्रिय माह है। इस माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। उनका अभिषेक किया जाता है, उनकी प्रसन्नता के लिए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं। हिंदू पंचांग (hindu almanac) के अनुसार इस बार सावन (श्रावण) माह 4th of July से आरंभ होगा और इसमें आठ सोमवार (8 monday) आएंगे। इस तरह भगवान शिव की पूजा तथा बड़े अनुष्ठान करने के लिए आपको पर्याप्त समय मिलेगा।

इस वर्ष आएंगे 2 श्रावण माह

पंचांग की गणना के अनुसार इस वर्ष मलमास या पुरुषोत्तम मास भी आ रहा है। इसी कारण इस वर्ष दो सावन माह का शुभ संयोग बन रहा है, जिसकी वजह से सावन में चार के बजाय आठ सोमवार (8 monday) आएंगे। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन के सोमवार पर भगवान शिव को गंगाजल तथा बिल्व पत्र चढ़ाने से अत्यधिक पुण्य प्राप्त होता है।

कब है सावन का पहला सोमवार

वर्ष 2023 में सावन माह 4 जुलाई, Tuesday से आरंभ हो रहा है। ऐसे में सावन का पहला सोमवार July 10 को आएगा। इस दिन पंचक भी समाप्त होगा और रवि योग तथा गजकेसरी योग भी बन रहे हैं। श्रावण माह में आने वाले सोमवारों (Mondays) की सूची इस प्रकार हैं

10 जुलाई – सावन का 1 सोमवार
17 जुलाई – सावन का 2 सोमवार (सोमवती और हरियाली अमावस्या का संयोग)
24 जुलाई – सावन का 3 सोमवार
31 जुलाई – सावन का 4 सोमवार
7 अगस्त – सावन का 5 सोमवार
14 अगस्त – सावन का 6 सोमवार
21 अगस्त – सावन का 7 सोमवार
28 अगस्त – सावन का 8 सोमवार

Read also: कुत्तों की देखभाल करने के लिए मिल रही है, 1 करोड़ रुपए सैलरी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed