Wednesday , November 29 2023
Breaking News
Home / नेशनल-इंटरनेशनल / एच 4 वीजा धारकों के लिये अमेरिका में दी गई ढ़ील

एच 4 वीजा धारकों के लिये अमेरिका में दी गई ढ़ील

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। जो बाइडेन प्रशासन ने इमीग्रेशन नियमों में थोड़ी ढील दी है। अब H-1B वीजा धारक के जीवनसाथी को ऑटोमेटिक वर्क ऑथराइजेशन परमिट मिल सकेगा। आसान भाषा में इसका मतलब है कि H-1B वीजा के जरिए काम कर रहे कामकाजी लोगों के जीवनसाथी अब अमेरिका में काम खोज सकते हैं। अमेरिकी सरकार के इस कदम से हजारों भारतीयों लोगों को फायदा पहुंचेगा।

बता दें कि होमलैंड सुरक्षा विभाग द्वारा क्लास-एक्शन मुकदमे में एक समझौते के बाद यह फैसला लिया गया है। इसे अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) ने अप्रवासी जीवनसाथियों की ओर से दायर किया था।

AILA के जॉन वासडेन ने कहा है कि यह H-4 वीजा धारक ऐसे लोग हैं जो हमेशा रोजगार ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट्स के ऑटोमेटिक एक्सटेंशन के लिए रेगुलेटरी टेस्ट को पूरा करते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें इसका कोई लाभ नहीं मिलता है और उन्हें ऑथराइज्ड होने के लिए बाध्य होना पड़ता है। ऐसे में कई लोग अपनी नौकरी गंवा रहे हैं और इससे अमेरिकी कारोबार को भी नुकसान पहुंच रहा है। AILA ने बाइडेन प्रशासन के इस कदम की तारीफ की है।

ये भी देखें – यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 2 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का लिया फैसला

बता दें कि H-4 वीजा उन लोगों को दिया जाता है जो H-1B वीजा वालों के साथ अमेरिका में रहते हैं। अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा के शासन काल में H-1B वीजा धारकों के जीवनसाथी की कुछ कटेगरी को काम करने का अधिकार दिया था। अब तक 90 हजार से अधिक H-4 वीजाधारकों को वर्क ऑथराइजेशन मिला है। इसमें सबसे बड़ी आबादी भारतीय-अमेरिकी महिलाओं की है।

About News jungal Media

Avatar

Check Also

बिहार में जन्माष्टमी, रामनवमी पर अवकाश खत्म, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अब शुक्रवार को छुट्टी

बिहार में छुट्टियों का कैलेंडर-2024 जारी कर दिया गया है । बिहार सरकार द्वारा अवकाश …

उत्तरकाशी सुरंग के ताजा अपडेट,सुरंग में कैसे खुदाई कर रहे रैट माइनर्स? सामने आया Video, बस 5-6 मीटर की बची है दूरी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए अंदर …

AI की मदद से दुनिया की पहली ‘वैदिक सिटी’ बनेगी अयोध्या, टेक्नोलॉजी कंपनी के साथ फाइनल हो गई डील

राम मंदिर के निर्माण करने के साथ-साथ अयोध्या का कायाकल्प किया जा रहा है. अयोध्या …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *