रामदेव की कंपनी देगी डिविडेंड,डेट तय, स्टॉक ने दिया 39000% का रिटर्न

0

बीते दिनों बाबा रामदेव समर्थित कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की थी। इसकी रिकॉर्ड तिथि 26 सितंबर 2022 तय की गई है।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : – बाबा रामदेव की लिस्टेड कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड अगले सप्ताह निवेशकों को अपने मुनाफे का हिस्सा बांटने बोले है। बीते दिनों कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के डिविडेंड की घोषणा की गई थी। इसकी रिकॉर्ड तिथि 26 सितंबर 2022 तय की गई है। वहीं, एक्स-डिविडेंट डेट 23 सितंबर की होगी। 24और 25 सितंबर को साप्ताहिक अवकाश की कारन बाजार बंद रहेंगे। 

50 हजार करोड़ मार्केट कैप : हाल ही में पतंजलि फूड्स के स्टॉक ने 52 वीक का हाई लेवल टच किया है। कंपनी का मार्केट कैपिटल 50,000 करोड़ रुपये पार कर चुका है। स्टॉक का 52 वीक का हाई 1,415 रुपये है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाबा रामदेव समर्थित यह स्टॉक बीएसई पर ₹1,338.45 पर बंद हुआ है ।

स्टॉक का परफॉर्मेंस: पिछले तीन सालों में बाबा रामदेव की कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 3.54 रुपये के स्तर से बढ़कर 1393 रुपये प्रति शेयर के स्तर तक पहुंच गया है। इस छोटी अवधि में निवेशकों को 39,250 प्रतिशत तक रिटर्न मिल गया है। 

पतंजलि समूह की ये योजना: पतंजलि के संस्थापक रामदेव के अनुसार समूह का कारोबार अगले पांच से सात साल में ढाई गुना बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान लगाया है। समूह की चार कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) भी लाया जाएंगा। रामदेव का दावा है कि उनका समूह आने वाले वर्षों में पांच लाख लोगों को रोजगार देने की तैयारी में है । पतंजलि समूह का मौजूदा कारोबार करीब 40,000 करोड़ रुपये बताया गया है।

यह भी पढ़े – कांग्रेस के दावों पर PM का वार,आम लोग कब से करेंगे नामीबिया से आए चीतों का दीदार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed