राजस्थान: डेंगू व स्वाइन फ्लू के मरीज बढ़े,बच्चाें से लेकर बुजुर्ग तक बीमार

0

राजस्थान में मौसमी बीमारियों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. चौंकाने वाली बात यह है इन बीमारियों से पीड़ित 3 मरीजों की मौत भी हो गई है. सबसे ज्यादा केस डेंगू और स्वाइन फ्लू के सामने आ रहे हैं. जयपुर में अब घर-घर सर्वे शुरू कराया गया है. पढ़ें स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट.

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : राजस्थान में एक बार फिर से डेंगू और स्वाइन फ्लू ने पैर पसारने शुरू कर दिया हैं. वहीं इनके साथ ही मलेरिया समेत अन्य मौसमी बीमारियों के मरीजों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है. और चौंकाने वाली बात यह है कि बीते 15 दिनों में इन बीमारियों से पीड़ित तीन लोगों की मौतें होने के मामले भी सामने आए हैं. और वहीं इस साल में अब तक 15 लोगों की मौत मौसमी बीमारियों से हुयी है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक इस साल डेंगू के एक हजार 868 पॉजिटिव केस मिले चुके हैं. और उनमें चार लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है. चिंता की बात यह है कि डेंगू के केसेस में इजाफा पिछले कुछ दिनों में काफी हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 13 दिनों में प्रदेश में डेंगू के 532 मामले आए हैं. डेंगू से एक मरीज की मौत भी हुई है. डेंगू के सबसे ज्यादा मामले में राजधानी जयपुर में सामने आए हैं. राजधानी में डेंगू के 568 केस अब तक मिल चुके हैं. इसी तरह दौसा में 126, अलवर में 110, प्रतापगढ़ में 113 और उदयपुर में 105 केस डेंगू के मिल चुके हैं.

मलेरिया के केसेज में भी काफी इजाफा हुआ है
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस साल अब तक मलेरिया के कुल 341 पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें 100 केस महज पिछले 13 दिनों में ही सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मलेरिया के सबसे ज्यादा मामले जैसलमेर में आए हैं. जैसलमेर में इस साल मलेरिया के 73 मामले आ चुके हैं. इसके अलावा उदयपुर में 65, राजसमंद में 22, पाली में 29 और अलवर में 23 केस आ चुके हैं. इनके साथ ही अब तक चिकनगुनिया के 126 केस मिल हैं.

स्वाइन फ्लू से अब तक 11 लोगों की मौत हुयी है
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार स्वाइन फ्लू के मामलों में भी इजाफा हुआ है. पिछले आठ दिनों में स्वाइन फ्लू के 36 पॉजिटिव केस रजिस्टर हुए हैं. इनमें दो लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो चुकी है. इस साल अब तक स्वाइन फ्लू के कुल 214 पॉजिटिव केस आने के साथ ही कुल 11 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हो गई है. राजधानी जयपुर में स्वाइन फ्लू के 130 पॉजिटिव केस आने के साथ ही 4 लोगों की मौत हुयी है.

घर-घर कराया जा रहा है सर्वे
हालांकि पिछले साल की तुलना में इस बार मौसमी बीमारियों के आंकड़े फिलहाल नियंत्रण में लग रहे हैं लेकिन मौत के मामले चौंका रहे हैं. पिछले साल प्रदेश में डेंगू के 15 हजार से अधिक मामले आए थे. मलेरिया के करीब 800 और चिकनगुनिया के 900 पॉजिटिव केस मिले थे. जयपुर सीएमएचओ डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि मौसमी बीमारियों को लेकर घर-घर सर्वे कराया जा रहा है. इसके अलावा सेम्पल भी लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़े – UP के मंत्री संजय निषाद बोले- हर मंदिर के पास बनी मस्जिद हटाई जाए

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *