


न्यूज जंगल डेस्क।कानपुर। त्यौहारों के इस सीजन में यात्रियों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसलिए भारतीय रेलवे बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन का संचालन एक नवंबर से करने जा रहा है। इस फेस्टिव सीजन में इंडियन रेलवे 668 स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। आने वाले दिनों दिवाली और छठ पूजा की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव को जायेंगे। जिसकी वजह से इस दौरान ट्रेन में भीड़ बढ़ जाती है। इसी को देखते हुए रेलवे ने यह बड़ा फैसला किया है।
रेल मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि उत्तर रेलवे 26 स्पेशल ट्रेन चलायेगा, जोकि 312 चक्कर लगायेंगी। वहीं, पश्चिम रेलवे इस दौरान 18 ट्रेनों का संचालन करेगा, ये सभी ट्रेन 102 फेरे लगायेंगी।
ये भी देखें – बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14 हजार नए केस
पश्चिम रेलवे ने बयान में कहा है कि त्योहारों के सीजन में बांद्रा टर्मिनस से जोधपुर और बांद्रा टर्मिनस से अजमेर के बीच चलने वाली ट्रेनों की टिकट बुकिंग 30 अक्टूबर से की जा सकेगी। बांद्रा टर्मिनस से अजमेर जाने वाली ट्रेन 1 नवंबर की सुबह 5:30 बजे बांद्रा टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी। ठीक इसी तरह अजमेर बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली ट्रेन 1 नवंबर की सुबह 6:30 बजे अजमेर से चलेगी और अगले दिन 4:14 पर पहुंचेगी।