पेंटागन ने कहा- चीन के पास 2035 तक लगभग 1,500 परमाणु हथियारों का भंडार जमा होने की आशंका.

0

अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन की योजना 2035 तक अपने परमाणु हथियारों के भंडार की संख्या 400 से बढ़ाकर 1500 तक करने की है

न्यूज जंगल इंटरनेशनल डेस्क :- अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि चीन के पास 2035 तक लगभग 1,500 परमाणु हथियारों का भंडार जमा होने की आशंका है और जबकि मौजूदा समय में चीन के परमाणु हथियारों की अनुमानित संख्या केवल 400 से कुछ ज्यादा है । पेंटागन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन के पास 2035 तक 1500 परमाणु हथियार हो जाने की आशंका है और चीन की महत्वाकांक्षी सैन्य शक्ति बढ़ाने की योजना पर कांग्रेस में पेश की गई अपनी वार्षिक रिपोर्ट में पेंटागन ने मंगलवार को कहा कि अगले दशक में बीजिंग का लक्ष्य अपने परमाणु बलों का आधुनिकीकरण करना, विविधता बढ़ाना और उसका विस्तार करना ही है ।

पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया कि चीन का मौजूदा परमाणु आधुनिकीकरण का काम पैमाने और पेचीदगी दोनों में पिछले आधुनिकीकरण के प्रयासों से ज्यादा है और इसमें कहा गया है कि चीन अपने भूमि, समुद्र और हवा से परमाणु हथियारों को दागने के लिए सक्षम होने में बड़ा निवेश कर रहा है और चीन अपने परमाणु बलों के इस बड़े विस्तार के लिए जरूरी बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है. चीन ने बारे में इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वह फास्ट ब्रीडर रिएक्टरों और रिप्रोसेसिंग सुविधाओं को तैयार करके प्लूटोनियम का उत्पादन करने और उसे अलग करने की अपनी क्षमता बढ़ाकर अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहा है ।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि बीजिंग ने संभवतः 2021 में अपने परमाणु विस्तार प्रोग्राम को काफी तेज कर दिया है पेंटागन की रिपोर्ट में कहा गया है पीएलए की 2035 तक पूरी तरह आधुनिकीकरण करने की योजना है और अगर चीन अपने परमाणु विस्तार की गति को जारी रखता है, तो वह 2035 की समयसीमा तक लगभग 1500 वॉरहेड्स का भंडार जमा कर लेगा और पेंटागन के एक अधिकारी ने कहा कि चीनी रणनीति अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के कम से कम कुछ पहलुओं को अपनी राजनीतिक प्रणाली और राष्ट्रीय हितों के अनुकूल बनाने के लिए अपनी राष्ट्रीय शक्ति को आगे बढ़ाने और उसका विस्तार करने की है ।

यह भी पढ़ें : The Kashmir Files’ को IFFI जूरी हेड ने बताया ‘प्रोपेगैंडा’,अनुपम खेर-अशोक पंडित ने किया पलटवार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *