संसदीय स्थाई समिति और स्टेकहोल्डरों के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बैठक आज

0

न्यूज जगंल डेस्क, कानपुर : क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrency ) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में शनिवार को बड़ी बैठक हुई थी. आज वित्त मंत्रालय से जुड़ी संसदीय स्थाई समिति ( Parliament Standing Committee on Finance) क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बैठक करने जा रही है. स्थाई समिति के चेयरमैन जयंत सिन्हा ( Jayant Sinha)  की अध्यक्षता में पार्लियामेंट एनेक्जी ( Parliament Annexe ) ये दोपहर 3 बजे से ये बैठक होगी. क्रिप्टोफाइनैंस में संभावनाओं और चुनौतियों ( CryptoFinance: Opportunities and Challenges) को लेकर इस बैठक में में चर्चा होगी. क्रिप्टो एक्सचेंजों के स्टेरहोल्डरर्स, ब्लॉकचैन और क्रिप्टो एसेट्स काउंसिल (BACC) के सदस्य भी इस बैठक में शिरकत करेंगे और स्थाई समिति के सामने अपनी राय रखेंगे. 

क्रिप्टोफाइनैंस को लेकर स्थाई समिति की पहली बैठक

यह पहली मौका है जब वित्त मंत्रालय से जुड़ी स्थाई समिति ने क्रिप्टो करेंसी उद्योग के स्टेकहोल्डर्स को औपचारिक रूप से चर्चा करने के लिए आमंत्रित किया है. बैठक का एजेंडा सभी बैठक में भाग ले रहे लोगों को भेज दिया है. 

पीएम मोदी ने शनिवार को बड़ी बैठक की

इससे पहले शनिवार 13 नवंबर को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश पर भारी रिटर्न के भ्रामक दावों पर चिंताओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मुद्दे पर सरकार का भावी रुख तय करने के लिए एक बड़ी बैठक की अध्यक्षता की थी. बैठक में युवाओं को गुमराह करने वाले अति-लुभावने और गैर-पारदर्शी विज्ञापन (over- promising & non-transparent advertising) पर चिंता जताई गई और ये तय किया गया इन विज्ञापनों पर नकेल कसी जाएगी.

नहीं बनने दिया जाएगा मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग का जरिया

सरकारी सूत्रों ( Sources ) के मुताबिक पीएम मोदी ( PM Modi) द्बारा बुलाई गई बैठक में ये भी तय किया गया अनरेग्युलेटेड क्रिप्टो बाजारों ( unregulated crypto markets) को मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फाइनेंसिंग का जरिया ( avenues for money laundering & terror financing) नहीं बनने दिया जाएगा. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ये बैठक बहुत ही व्यापक थी जिसमें हर पहलुओं को लेकर चर्चा की गई. आरबीआई, वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय ने पूर्व में क्रिप्टोकरेंसी को लेकर देश और दुनियाभर के एक्सपर्ट के साथ इस बारे में विचार विमर्श किया है. दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी के उदाहरणों और बेस्ट प्रैक्टिस का भी अद्ययन किया गया है. जिसके बाद खुद प्रधानमंत्री ने ये बैठक बुलाई थी.

जारी रहेगी विशेषज्ञों स्टेकहोल्डरों से चर्चा

सरकार इस तथ्य से अवगत है कि क्रिप्टोकरेंसी ( Cryptocurrency ) एक विकसित तकनीक (an evolving technology)  है इसलिए सरकार इस पर कड़ी नजर रखेगी और सक्रिय कदम उठाएगी. बैठक में इस बात पर भी सहमति थी कि सरकार द्वारा इस क्षेत्र में जो कदम उठाये जायेंगे वो प्रगतिशील और दूरदर्शी वाली होगी. सरकार विशेषज्ञों और अन्य स्टेकहोल्डरों के साथ सक्रिय रूप से चर्चा जारी रखेगी.  चुंकि यह मुद्दा अलग-अलग देशों की सीमाओं से जुड़ा है (cuts across individual countries’ borders), इसलिए यह महसूस किया गया कि इसके लिए वैश्विक भागीदारी और सामूहिक रणनीतियों पर भी चर्चा की जाएगी. 

आरबीआई गर्वनर भी जता चुके हैं चिंता 

इससे पहले आरबीआई ( Reserve Bank Of India) ने भी क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ अपनी दृढ़ राय को बार-बार दोहराया है. आरबीआई गर्वनर शक्तिकांत दास ( Shaktikanta Das) ने पिछले हफ्ते ही कहा था कि इससे देश की व्यापक आर्थिक ( Macro Economic) और वित्तीय स्थिरता ( Financial Stability) को गंभीर खतरा पैदा हो सकता है. 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *