350 करोड़ की ड्रग्स पाकिस्तान ने समुद्र के रास्ते भारत भेजी

0

गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक बड़े अभियान में गुजरात तट से 50 किमी. दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़कर करीब 350 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन को बरामद किया है ।

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : गुजरात एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने एक बड़े अभियान में गुजरात तट से 50 किमी. दूर अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा के पास एक पाकिस्तानी नाव ‘अल साकार’ को पकड़कर करीब 350 करोड़ रुपये कीमत की हेरोइन को बरामद कर दिया है । इस नाव में छह पाकिस्तानी लोग सवार थे और उनके पास से पचास किलो हेरोइन जब्त करी गई । गुजरात पुलिस के डीजीपी आशीष भाटिया ने कहा कि इस बात की जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान में रहने वाले एक बड़े ड्रग सरगना मोहम्मद कादर ने यहां हेरोइन की 1 खेप भेजा था .

न्यूज एजेंसी एएनआई की एक खबर के मुताबिक इस खेप का लेन-देन गहरे समुद्र में होने वाला था । गुजरात एटीएस ने ये सूचना हासिल करने के बाद एक बड़ा ऑपरेशन जारी किया है । और इन लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया । गुजरात के DGP ने कहा कि कुल 6 पाकिस्तानियों को पकड़ा गया है और गुजरात के डीजीपी ने कहा कि तटरक्षक बल और पुलिस की टीम पकड़े गए लोगों के साथ जखाउ बंदरगाह पहुंची है । पिछले कुछ वर्षों में यह छठा ऐसा ऑपरेशन है, जिसे एटीएस ने अन्य एजेंसियों के माध्यम से अंजाम दिया है ।

आपको बता दे कि गुजरात के कुछ बंदरगाहों से पिछले कुछ महीनों में बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थों की खेप मिली है । पाकिस्तान की सीमा से लगे पंजाब जैसे राज्यों में नशीले पदार्थों की तस्करी पर कठोर अंकुश लगाने के लिए करी जा रही है । कार्रवाई के बाद अब ड्रग्स के तस्करों ने गुजरात की समुद्री सीमा पर अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है । पंजाब में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 400 के करीब नशे के सौदागरों को जेल भेजा गया है । इसके बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी और ड्रग्स के सौदागरों ने गुजरात के साथ ही महाराष्ट्र में समुद्र के रास्ते नशे की खेप भेजने के काम को और तेज कर दिया है।

यह भी पढ़े : उपचुनावों के लिए 3 सीटों पर बीजेपी ने घोषित किये प्रत्याशी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *