घरों से पलायन हुए बच्चों को मुसीबत से बचाने हेतु संपन्न हुई एक दिवसीय कार्यशाला

0

घरों से पलायन हुए बच्चों को मुसीबत से बचाने हेतु सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर ,रेलवे चाइल्डलाइन , जीआरपी कानपुर सेंट्रल व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई

रिपोर्ट : जगदीप अवस्थी

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क 1 जून 2022 कानपुर नगर आज घरों से पलायन हुए बच्चों को मुसीबत से बचाने हेतु सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर ,रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर नगर, जीआरपी कानपुर सेंट्रल व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के बीच एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न हुई
कार्यशाला का आरंभ जीआरपी कानपुर सेंट्रल प्रभारी माननीय रामकृष्ण द्विवेदी जी का स्वागत करके किया गया तत्पश्चात जीआरपी प्रभारी द्विवेदी जी द्वारा बताया गया कि स्टेशनों में घरों से बिना बताए निम्न कारणों से पलायन किए हुए बच्चे आते हैं और स्टेशनों में आकर गलत हाथों में पड़ कर अपना जीवन नर्क बना लेते हैं.


लेकिन अब हम सब प्रयासरत हैं कि ऐसे बच्चों को गलत हाथों में पड़ने से बचाना है और बच्चों को नरकीय जीवन देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही कर सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी इसके पश्चात उनके द्वारा कार्यशाला में उपस्थित सभी लोगों को जेजे एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट 2012 की संपूर्ण जानकारी दी गई सभी को जागरूक किया कि इस एक्ट के माध्यम से किन किन धाराओं में किस किस प्रकार की सजा दी जाती है इसके साथ ही उन्होंने रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यों की सराहना की और बताएं कि रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के माध्यम से प्रति महीने 60 से 70 बच्चों की मदद की जाती है जो अपने घर से बिना बताए भागे हुए, किसी के द्वारा सताए हुए या किसी कारणवश परेशान होते हैं साथ ही बच्चों को मुसीबत से बचाने के लिए एक टीम तैयार की जाएगी। जिसमें आरपीएफ जीआरपी रेलवे कर्मचारी व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कर्मचारी मिलकर ट्रेनों एवं प्लेटफार्म का निरीक्षण करेंगे साथ ही सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के अध्यक्ष व रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी द्वारा बताया गया कि चाइल्डलाइन बच्चों की मदद के लिए 24 घंटे तत्पर है और बच्चों की मदद के लिए हर संभव प्रयास करती है साथ ही बताया कि बच्चे ट्रेनों को सबसे अच्छा साधन मानते हैं इसलिए बच्चे ट्रेनों के माध्यम से अधिक पलायन करते हैं इसलिए स्टेशनों पर बच्चों के मामलों में अधिक सतर्कता दिखाना जरूरी है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की थी अगर किसी को कोई मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा घर से भागा हुआ किसी के द्वारा सताया हुआ अनाथ बेसहारा अकेला परेशान बाल मजदूर बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की त्वरित रूप से मदद की जा सके और उसे नर्क में जाने से बचाया जा सके आपका एक फोन किसी बच्चे की जिंदगी बचा सकता है
इस एक दिवसीय कार्यशाला के सभी ने बढ़ चढ़कर सराहना की और सभी लोग बच्चों की मदद के लिए अपनी सहमति दी
इस एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य रूप से जीआरपी प्रभारी माननीय रामकृष्ण द्विवेदी, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र कुमार ,एसआई राकेश कुमार ,कांस्टेबल अवधेश शुक्ला , हेड कांस्टेबल दीपमाला, रेलवे चाइल्ड निदेशक कमल कांत तिवारी, गौरव सचान, मंजू लता दुबे, अमिता तिवारी, रीता सचान, शबाना सलीम एवं सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर में इंटर्नशिप कर रहे छात्र अनन्या श्रीवास्तव प्रगति द्विवेदी अनुष्का श्रीवास्तव वृष्टि खंडवाल शिवम चौधरी कुशाग्र अश्मि शिवांशी अंकिता कुकरेजा व अन्य जीआरपी अधिकारी उपस्थित रहे

ये भी पढ़े – सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर स्मृति ईरानी का केजरीवाल सरकार पर वार

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed