IIT कानपुर में अब बिटकॉइन और ब्लॉक-चेन के एक्सपर्ट भी होंगे तैयार

0

न्यूज जगंल डेस्क :कानपुर आईआईटी कानपुर में अब बिटकॉइन और ब्लॉक-चेन के एक्सपर्ट भी तैयार किये जायेगे। इसके लिए आईआईटी कानपुर ने एक स्पेशल शॉर्ट टर्म कोर्स तैयार किया है, जिसमें दुनियाभर के छात्र-छात्राओं के अलावा इसके जानकर भी हिस्सा ले सकते है। यह कोर्स 3 से 8 जनवरी के बीच ऑनलाइन चलने वाला कोर्स गई है जिसके लिए 31 दिसंबर तक आवेदन करना जरूरी हैं। इस कोर्स में आईआईटी कानपुर के अलावा आईआईटी रुड़की, एमएनआईटी जयपुर, एनआईटी पटना, आईआईआईटीडीएम जबलपुर के विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे।

IIT ने ये पहला कोर्स इजात किया है….
आईआईटी कानपुर के कंप्यूटर सांइंस व साइबर सिक्योरिटी के विशेषज्ञ प्रो. संदीप शुक्ला की देखरेख में 9 विशेषज्ञ प्रशिक्षण देंगे। इस कोर्स में ब्लॉकचेन का इंट्रोडक्शन, बिटक्वाइन ब्लॉकचेन, इथेरम एंड स्मार्ट कांट्रेक्ट्स कॉनसेस मैकेनिज्म, रिमिक्स इनवायरमेंट, ट्रफल, मेटामास्क फॉर ब्लॉकचेन नेटवर्क बेस्ड डेप डेवलपमेंट, ब्लॉकचेन सिक्योरिटी एंड डाटा इनक्रिप्शन समेत ब्लॉकचेन व बिटक्वाइन ब्लॉकचेन का प्रयोग, चैलेंज व सॉल्युशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। इस कोर्स की फीस छात्रों के लिए 500 रुपये और इंडस्ट्री या विशेषज्ञों के लिए 1000 रुपये है। आईआईटी सभी प्रतिभागियों को इसका प्रमाणपत्र भी देगा

ये भी देखे: दो दिन की गिरावट के बाद बाजार में लौटी रौनक, Sensex- Nifty भागे, IT सेक्टर्स में रही खरीदारी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed