अब BSNL प्राइवेट कंपनियों को कड़ी टक्कर देने को है तैयार, जल्द ही रोलआउट होगी 5G सर्विस

0

Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) को दूरसंचार विभाग (DoT) से 5G स्पेक्ट्रम 62,000 करोड़ रुपये का मिलेगा। यह इस साल की शुरुआत में सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज 1.64 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगा। इसके साथ ही…..

Technical Desk: Bharat Sanchar Nigam Limited (BSNL) को दूरसंचार विभाग (DoT) से 5G स्पेक्ट्रम 62,000 करोड़ रुपये का मिलेगा। यह इस साल की शुरुआत में सरकार द्वारा घोषित राहत पैकेज 1.64 लाख करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगा। इसके साथ ही सरकार BSNL को 700 मेगाहर्ट्ज और 3.3 गीगाहर्ट्ज में एयरवेज आवंटित करने की योजना बना रही ह। इसी के साथ BSNL 700 MHz बैंड के माध्यम से 5G सेवाओं की पेशकश करने वाला भारत का दूसरा दूरसंचार ऑपरेटर बन जाएगा। बता दे कि इसके पहले 700 MHz बैंड केवल जियो के पास ही था।

स्पेक्ट्रम से BSNL दे सकेगी अच्छी 5जी सेवाएं
जानकारी के अनुसार BSNL को 700 MHz बैंड में 10 MHz लगभग 40,000 करोड़ और 70 MHz 3.60-3.67 GHz बैंड में लगभग 22,000 करोड़ रुपये में मिलेंगे। इस स्पेक्ट्रम आवंटन के साथ अब BSNL अच्छी 5जी सेवाएं दे सकेगी। वही Sub-GHz बैंड ग्रामीण क्षेत्रों में 5G सेवाओं की पेशकश करने में टेल्को की विशेष रूप से मदद करेगा। इसके अलावा BSNL जल्द ही टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की मदद से भारत में 4G सेवाएं शुरू करने जा रहा है, जिनमे तेजस नेटवर्क और सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स शामिल हैं।

दूरसंचार विभाग की मंजूरी
इसपर जानकारी देते हुए एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि दूरसंचार विभाग की समिति ने BSNL को 700 MHz बैंड में 10 MHz और 3.60-3.67 GHz बैंड में 70 MHz देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा यह भी चर्चा है कि इसे आगे बढ़ाया भी जाएगा।

भविष्य में एयरटेल नहीं खरीदेगा 700 MHz स्पेक्ट्रम
BSNL को देने के लिए सरकार के पास 700 MHz बैंड में पर्याप्त स्पेक्ट्रम होगा, क्योंकि Bharti Airtel ने कहा है कि वह भविष्य की नीलामी में भी 700 MHz स्पेक्ट्रम नहीं खरीदेगी। हालांकि, IIFL सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार 5G SA के लिए लो-फ़्रीक्वेंसी बैंड की आवश्यक बिल्कुल नहीं है, लेकिन यह प्रतिस्पर्धा में बढ़ाएगा।

अगले साल मिलेगी BSNL की 5G सर्विस
एक्सपर्ट्स की माने तो 700 MHz Band में 10 MHz स्पेक्ट्रम एयरटेल के लिए उपयुक्त है क्योंकि यह ग्रामीण क्षेत्रों में 5G देने के लिए महत्वपूर्ण होगा। वही रिलायंस जियो ने पूरे देश में 700 MHz Band में 10 MHz स्पेक्ट्रम हासिल करने के लिए 39,270 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इसके अलावा अगस्त 2023 में BSNL 5G के लॉन्च होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Avatar 2: कल एक नया इतिहास रचने को तैयार है दुनिया की सबसे मंहगी फिल्म, पहले पार्ट ने तोड़ा था टाइटैनिक का रिकार्ड

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed