सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक की वजह न करीना थी न रोजा। 

0

सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक की वजह न करीना थी न रोजा। सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक की वजह न करीना थी न रोजा। 

न्यूज जंगल कानपुर डेस्कः सैफ अली खान आज भले ही अपनी वाइफ करीना कपूर और बच्चों संग हैप्पी फैमिली की तरह रह रहे हों, लेकिन समय-समय पर उनके गुजरे दिनों के किस्से सामने आते रहते हैं. यह तो बॉलीवुड का हर दीवाना जानता होगा कि सैफ ने दो शादियां की हैं. पहली शादी उनकी एक्ट्रेस अमृता सिंह से हुई थी. हालांकि, उनसे तलाक की असल वजह आज भी एक सवाल बना हुआ है. सैफ अली खान और अमृता सिंह को अलग हुए काफी साल हो चुके हैं, लेकिन जब भी बॉलीवुड की प्रेम कहानी का जिक्र होता है तो इस कपल की भी बात जरूर होती है.

दरअसल, सैफ अली खान को अपने फिल्मी करियर की शुरुआत में ही अपने से 12 साल बड़ी उस समय की सबसे टॉप एक्ट्रेस अमृता सिंह से प्यार हो गया था, जिसके बाद दोनों ने साल 1991 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली. अब तक कहा जाता रहा है कि पहले इटली की मॉडल रोजा और फिर एक्ट्रेस करीना कपूर के चलते सैफ और अमृता का तलाक हुआ है लेकिन असल में माजरा कुछ और ही था.

एक इंटरव्यू में सैफ ने कहा था, ‘अमृता से अलग होने के पीछे उनका खराब बिहेवियर था. अमृता उनके परिवार से भी अच्छे से नहीं रहती थी. इस वजह से हमारे बीच खटास होने लगी और आखिर में हम दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. दोनों के तलाक के दौरान सारा की उम्र 10 साल थी जबकि उनके भाई इब्राहिम केवल 4 साल के थे. बताते चलें कि शादी के समय जहां सैफ फिल्मों में कदम जमाने में लगे थे. वहीं शादी के बाद अमृता ने फिल्मों से संन्यास लेने का फैसला कर लिया था. ऊपर से जो भी फिल्में सैफ को मिल रही थीं वह लगातार फ्लॉप हो रही थीं.

सैफ की मानें तो अमृता उन्हें हमेशा ही असफल पति होने का ताना देती रहती थीं और इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था. इतना ही नहीं, सैफ के मुताबिक अमृता उन्हें अपने बच्चों सारा और इब्राहिम से मिलने तक नहीं देती थीं. अब इन बातों में कितनी सच्चाई है इसकी हम पुष्टी नहीं करते हैं, लेकिन मीडिया के गलियारों में ऐसी खबरें हैं. कहा जाता है कि सालों तक इस तरह की बहस और झगड़ों को बर्दाश्त करने के बाद भी जब दोनों के बीच बात नहीं बनीं तो दोनों ने अपनी राहें जुदा कर लीं.

यह भी पढ़ें-आखिरकार खत्म हुई रणबीर और आलिया की ब्रह्मास्त्र पर 5 साल की लंबी मेहनत।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *