23 मई से शुरू होगी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक की परीक्षाएं

0

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के स्नातक की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो गया है.विश्वविद्यालय की ओर से जारी

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : वाराणसी (Varanasi) के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ (MGKVP) के स्नातक की परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो गया है.विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब 23 मई से 30 जून के बीच स्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रम की परीक्षाएं होंगी.वाराणसी,चंदौली,मिर्जापुर, सोनभद्र और भदोही के 2 सौ से ज्यादा केंद्रों पर ये परीक्षाएं होंगी.बताते चले कि महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के स्नातक की परीक्षाओं की तारीखों में विभिन्न कारणों से अब तीन बार बदलाव हो चुके है.विश्वविद्यालय की ओर से जारी परीक्षाओं के नए शेड्यूल की डिटेल विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर अपलोड भी कर दी गई है.इसके अलावा परीक्षा सकुशल सम्पन्न हो इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने उड़न दस्ते की पांच टीमें भी गठित की गई हैं जो परीक्षा के दौरान नकलचियों पर नजर रखेगी.

जानिए क्या है शेड्यूल
जारी शेड्यूल के मुताबिक बीए,बीकॉम,बीएससी ओर बीबीए के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं दोपहर 12 बजे से डेढ़ बजे तक चलेंगी.26 मई से 12 जून तक ये परीक्षाएं होंगी.इसके अलावा बीए,बीएड,बीएससी के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षाएं 3 बजे से साढ़े चार बजे तक होंगी.ये परीक्षाएं 26 मई से शुरू होकर 6 जून तक चलेगी.शेड्यूल की डिटेल जानकारी के लिए छात्र विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट MGKVP.Ac.In पर भी प्राप्त कर सकते हैं.

सीसीटीवी से होगी निगरानी
इसके लिए वाराणसी में 62,चंदौली में 44,भदोही में 17,मिर्जापुर में 41 और सोनभद्र में 45 केंद्र बनाए गए हैं.इन 209 केंद्रों पर करीब सवा दो लाख छात्र परीक्षा देंगे.परीक्षाओं में नकल को रोका जा सके इसके लिए उड़न दल की टीम के अलावा परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी रखी जायेगी.

ये भी पढ़ें: अपराधियों का बचना  नामुमकिन,मेरठ में लग गया ऐसा कैमरा जो सीधे गृह मंत्रालय से जुड़ेगा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *