MADHYA PRADESH : मुख्यमंत्री शिवराज की बड़ी घोषणा, सरपंचों का मानदेय बढ़ाया गया, प्रतिमाह मिलेंगे 4250 रुपये

0

रिपोर्ट : विद्यानन्द द्विवेदी


News Jungal Desk : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में हो रहे सरपंच सम्मेलन में सीएम शिवराज ने सरपंचों के मानदेय को लेकर बड़ी घोषणा की है। सीएम शिवराज ने सरपंचों का मानदेय 1750 से बढ़ाकर 4250 रुपए कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि, ग्राम पंचायत में प्रशासकीय स्वीकृति के अधिकार 15 लाख तक के हैं। उन्हें बढ़ाकर 25 लाख कर दिया जाएगा। हम साथ मिलकर गांव की तस्वीर व जनता की तकदीर बदलेंगे। दरअसल, बुधवार को भोपाल में पंचायत प्रतिनिधियों का महासम्मेलन बुलाया गया था, जिसमें प्रदेश भर से 23 हजार पंचायतों के सरपंच शामिल हुए हैं।

सम्मेलन को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया। वहीं इस अवसर पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। सीएम ने इस मौके पर सरपंचों को उनके अधिकारों के बारे में जानने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता आपको चुनकर लाई है तो उनकी शिकायतों पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। पंचायत चलाने में जनता का सहयोग जनता का चुनाव जरूरी है। जनता से जुड़ाव के लिए ग्राम सभाओं की बैठक भी होती रहना चाहिए।

यह भी पढ़े –क्रिकेट खेलने के दौरान अचानक गिरा किशोर, डॉक्टरों ने देखते ही किया मृत घोषित

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *