लखनऊ।परिवहन विभाग में तैनात संभागीय परिवहन निरीक्षक प्राविधिक जय सिंह को मंगलवार को अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवा निवृत्त हो गये हैं। सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सारथी भवन सभागार में उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया।उक्त विदाई समारोह में अखिलेश कुमार द्विवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वितीय अमित राज राय, यात्रीकर अधिकारीगण, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) विष्णु कुमार, प्रशांत कुमार के साथ कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अखिलेश कुमार द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए संभागीय निरीक्षक प्राविधिक जय सिंह को घड़ी, सूटकेश के साथ स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर सदैव प्रसन्नचित रहने एवं दीर्घायु हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी।
2023-01-31