होली के कारण ट्रेनों में आरक्षण के लिए चल रही लंबी वेटिंग

0

न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर :

होली पर नियमित ट्रेनों में आरक्षण के लिए लंबी वेटिंग चल रही है कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट बंद कर दी गई है। कुल मिलाकर रिजर्वेशन के साथ यात्रा करने को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिल रही है, लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिल पा रही है। इस बात को देखते हुए उत्तर रेलवे यूपी के शहरों के लिए पूर्व में ही कुछ स्पेशल होली करने चलाने की घोषणा की थी, वह ट्रेनें अब होली के नजदीक आने पर शुरू कर दी गई है। इसी क्रम में बुधवार से आनंद विहार टर्मिनल और पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन शुरू हो रही है कई ट्रेनें पढ़ाई जाने के बाद भी आरक्षण की मांग में कमी देखने को नहीं मिल रही है इसी के बाद रेल प्रशासन ने और कई अतिरिक्त होली स्पेशल चलाने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें : पुलिस ने हत्या की वारदात से पहले ही आरोपियों को दबोचा, कुछ यूँ उठा साजिश से पर्दा

कई ट्रेनों को मिला कानपुर में ठहराव…
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर शिवम शर्मा ने बताया है कि क़ई ट्रेनों को कानपुर सेंट्रल में ठहराव दिया गया है। इसी क्रम में वुधवार से ट्रेन संख्या 04072 होली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च 2022 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 1:25 पर चलकर शाम 7:25 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद यह सेंट्रल से रवाना होगी। अगले दिन है ट्रेन सुबह 5:30 पर पटना पहुंचेगी। इसी क्रम में ट्रेन संख्या 04071 होली स्पेशल ट्रेन 17 मार्च 2022 को पटना से सुबह 7:15 पर चलकर शाम 6:45 पर कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। 5 मिनट के ठहराव के बाद रवाना होकर वह 1245 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेंगी। इस एक जोड़ी ट्रेन को प्रयागराज, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा में भी ठहराव दिया गया है। इस 1 जोड़ी ट्रेन में साधारण श्रेणी के 11 कोच स्लीपर श्रेणी के साथ कुछ एसी तृतीय श्रेणी के 2 कोच और दो एसएलआर कोच भी लगेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed