Monday , December 11 2023
Breaking News
Home / breaking news / लखीमपुरःमंत्री अजय मिश्रा ने हिंसा के लिए पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

लखीमपुरःमंत्री अजय मिश्रा ने हिंसा के लिए पुलिस को ठहराया जिम्मेदार

Ajay Mishra Teni Will Attend Meeting To Be Held At Cm Yogi Residence Said  Son Ashish Mishra Will Appear In Front Of Police On Saturday - Up News: अजय  मिश्रा टोनी बोले-

न्यूज़ जंगल डेस्क,कानपुर :केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने रविवार को लखीमपुर हिंसा में तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के लिए जिला प्रशासन और पुलिस को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तीन बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या की गई वह दुर्भाग्यपूर्ण है. और जिस तरह पुलिस की मौजूदगी में पूरी वारदात घटित हुई यह दर्शाता है कि यह पूरी तरह से जिला प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का ही नतीजा था. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसानों को सड़क पर कब्ज़ा करने की अनुमति दी गई और उसके बाद रूट को बैरिकेड भी नहीं किया गया. बीजेपी का एक कार्यकर्ता श्याम सुन्दर निषाद जो कि पुलिस के सामने जिन्दा था और वह एम्बुलेंस के पास भी पहुंच गया लेकिन उसे खींचकर मार दिया गया. दोषी पुलिस वाले बख्शे नहीं जाएंगे और सरकार को उनके खिलाफ भी जांच करनी चाहिए. मिश्रा ने ये बात सिघा खुर्द गांव में एक प्रार्थना सभा के दौरान कही।

केंद्रीय गृह राजयमंत्री ने  में मारे गए हरी ओम मिश्रा, श्याम सुन्दर निषाद और शुभम मिश्रा को अपनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बीजेपी विधायक योगेश वर्मा, बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामजी पांडेय, विहिप के जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे. बता दें इस मामले में मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है और एसआईटी जांच जारी है. इस कांड में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

श्याम सुन्दर के भाई संजीव निषाद ने कहा कि वे खुश हैं कि मंत्री ने इस मुद्दे को उठाया कि पुलिस कस्टडी में उनके भाई की हत्या हुई. मुझे विश्वास है कि आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उधर एसपी विजय ढुल ने कहा कि उन्हें मंत्री के किसी बयान के बारे में जानकारी नहीं है. पूरे मामले की जांच एसआईटी कर रही है।

उधर समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता और एमएलसी सुनील सिंह साजन ने योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “देश के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा “टेनी” जिनका लड़का किसानों को कुचलने पर खुद जेल में है अब वो गृह राज्यमंत्री खुद बीजेपी की योगी सरकार को कह रहे हैं कि घटना के लिए जिले का कप्तान, जिलाधिकारी और प्रशासन दोषी हैं. इसका मतलब योगी सरकार दोषी है. जहां उनके गृह राज्यमंत्री खुद सरकार पर आरोप लगा रहे है तो आप समझ सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है. वास्तव में यहां किसानों को न्याय नहीं मिल रहा है. उत्तर प्रदेश में जंगलराज कायम है।

यह भी देखेंःयूपी के इन जिलों में किसानों ने स्थगित किया रेल रोको विरोध

About News jungal Media

Avatar

Check Also

सखी केंद्र ने शुरू किया सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर की 50 बस्तियों व तीन कॉलेज की लड़कियों को ट्रेनिंग का लक्ष्य News jungal …

पानी पीते समय गलती से मधुमक्खी निगल गया शख्स, थोड़ी देर में हो गई मौत, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

एमपी की राजधानी भोपाल में 22 साल के मजदूर को मधुमक्खी ने काट लिया. इस …

Bilaspur News: अनियंत्रित होकर दुकान के अंदर घुसी तेज रफ्तार कार, चालक हुआ घायल…

कार बिलासपुर से घुमारवीं की तरफ जा रही थी। भगेड़ चौक पर तेज रफ्तार से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *