कौन बनेगा करोड़पति ,अमिताभ बच्चन ने किया बड़ा खुलासा,

0

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) साल 2000 से लगातार ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) शो कर रहे हैं. सिर्फ तीसरे सीजन को होस्ट नहीं किया था. सदी के महानायक ने खुलासा किया कि वह हर साल शो क्यों होस्ट करते हैं

 न्यूज जंगल डेस्क कानपुर :–अमिताभ बच्चन एक बार फेमस क्विज शो ‘ कौन बनेगा करोड़पति’ का सीजन 14 होस्ट करते नजर आएंगे. इस शो के मजेदार प्रोमोज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है.बता दें कि केबीसी के प्रोमोज की जितनी चर्चा इस साल हुई उससे पहले कभी नहीं हुई. मीडिया से बात करते हुए सदी के महानायक ने खुलासा किया कि आज भी सेट पर जाने से पहले खूब तैयारी करते हैं लेकिन जैसे ही सेट पर पहुंचते हैं नर्वस हो जाते हैं.

‘ कौन बनेगा करोड़पति’ साल 2000 से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो को पॉपुलर बनाने में शो के होस्ट अमिताभ बच्चन के निराले अंदाज का काफी योगदान है. बता दें कि बिग बी सिवाय साल 2007 को छोड़ दिया जाए तो लगातार केबीसी को होस्ट करते आ रहे हैं. इस शो के तीसरे सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था. अमिताभ के लिए अक्सर कहा जाता है कि इतने बरसों से लगातार इंडस्ट्री का हिस्सा रहते हुए आज भी शो हो या फिल्म काफी तैयारी करते हैं

दर्शकों का प्यार बिग बी को शो पर खींच लाता है
बता दें कि मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने बताया कि क्यों वह बरसों से इस शो को लगातार होस्ट करते आ रहे हैं. अमिताभ ने खुलासा किया कि ‘जो लोग यहां मंच पर आते हैं यही लोग हैं जो मुझे बार-बार लाते हैं. मेरे मंच पर आने पर जिस तरह से वे मेरा स्वागत करते हैं और जिस तरह से हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट का हौसला बढ़ाते हैं, यही वजह है कि मैं हर सीजन में वापस आता हूं‘

आज भी नर्वस हो जाते हैं अमिताभ
अमिताभ ने शो पर आने से पहले की तैयारी के बताते में हुए कहा ‘मैं जब सेट पर आता हूं तो मेरे हाथ-पैर कांपने लगते हैं. मैं हमेशा ये सोचता हूं कि मैं कर पाऊंगा या नहीं, बता दें कि कैसे होगा सब ? हर दिन मैं ये सोच कर डरा रहता हूं कि मैं कैसे कर पाऊंगा. हालांकि जब मैं दर्शकों को यहां देखता हूं तो मोटिवेट हो जाता हूं. जब कभी मैं सेट पर आता हूं तो सबसे पहले इनका शुक्रिया अदा करता हूं, इन्हीं की वजह से हम यहां हैं. जिस तरह से अपना प्यार लुटाते हैं यही आगे बढ़ने के लिए मोटिवेट करता है 

यह भी पढ़े :–लगातार भारी बारिश के कारण कई प्रदेशों में अलर्ट जारी,जानें कहां

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *