कानपुर हिंसा :”मठ मंदिर के सम्मान में, बजरंग दल मैदान में”

0

न्यूज़ जंगल डेस्क : कानपुर – .यूपी में जुमे की नमाज के बाद हिंसा के विरोध में गुरुवार को बजरंग दल सड़कों पर उतर आया है। कानपुर में गुरुदेव चौराहा, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं सड़कों पर नारेबाजी कर रहे हैं। ‘पत्थरबाजों होश में आओ’ के नारे लगा रहे हैं। चौराहों पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

अपडेट्स-

  • वाराणसी, मुरादाबाद और मेरठ में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है।
  • वाराणसी के वरुणा पार स्थित शास्त्री घाट पर कार्यकर्ता “इस्लामिक कट्टरता बंद करो” का नारा लगा रहें।
  • मुरादाबाद में अंबेडकर पार्क में इकट्ठा हुए कार्यकर्ता, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे।
  • मेरठ में 300 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लहराते हुए कमिश्नरी के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी की।
  • विश्व हिंदू परिषद यानी विहिप की अपील पर बजरंग दल साथ मिलकर विरोध जता रहा।
  • प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ता राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भी सौंप रहे।
  • कल्याणपुर एसीपी दिनेश शुक्ला को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन बजरंग दल के नेता प्रकाश शर्मा ने दिया।
  • पहले संगठन ने कहा था कि मुस्लिम कट्टरता का पुतला फूंका जाएगा, लेकिन उसे निरस्त कर दिया।
  • प्रदर्शन में ये नारे लगा रहें
  • मठ मंदिर के सम्मान में, बजरंग दल मैदान में।
  • जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में घुसकर मारेंगे।
  • भारत माता के सम्मान में, बजरंग दल मैदान में।
  • पत्थरबाजों होश में आओ, पाकिस्तान मुर्दाबाद।
  • देश के गद्दारों को, फांसी दो…
  • 300 पुलिस और PAC के जवान तैनात
  • प्रदर्शन को लेकर कानपुर पुलिस और जिला प्रशासन अलर्ट है। सबसे बड़ा प्रदर्शन गुरुदेव चौराहे का बताया जा रहा है। गुरुदेव, खलासी लाइन, रामादेवी और किदवई नगर चौराहे पर सुरक्षा में 300 पुलिस और PAC के जवान लगाए गए हैं। चौराहों के आसपास ट्रैफिक बाधित है। जाम में गाड़ियां भी फंसी हैं।
  • जुमे के ठीक एक दिन पहले बजरंग दल सक्रिय
  • जुमे के एक दिन पहले बजरंग दल सड़क पर उतरा है। इसे लेकर शासन-प्रशासन और खुफिया विभाग अलर्ट पर है। 3 जून को कानपुर और उसके अगले हफ्ते 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई शहरों में हिंसा हुई थी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की मंगलवार को दिल्ली में बैठक हुई। बुधवार को रणनीति बनाकर गुरुवार का दिन विरोध-प्रदर्शन के लिए फाइनल किया गया था।

विहिप का आरोप- हिंदुओं के घरों को जला रहे कट्टरपंथी
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल का कहना है कि देश में इस्लामिक जिहादी और कट्टरपंथियों की हिंसक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। मस्जिदों से निकलने वाले जिहादी कट्टरपंथी लगातार हिंदुओं के घरों को जला रहे हैं। साथ ही जानलेवा हमले भी कर रहे हैं। इन हिंसक घटनाओं के विरोध में बजरंग दल धरना-प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपेगा।

यह भी पढ़े-गूगल ने मैसेजिंग सर्विस को 16 जून से हमेशा के लिए बंद करने का लिया फैसला

आइए, हम आपको बताते हैं कि किस तरह से बजरंग दल का संगठन देश और यूपी में सक्रिय रहता है…

देश में 44 और प्रदेश में 6 प्रांत हैं बजरंग दल के
बजरंग दल ने पूरे देश को कुल 44 प्रांतों में बांटा है, जिनमें लगभग एक हजार से ज्यादा जिले आते हैं। बात अगर हम यूपी की करें, तो इसे छह प्रांतों में बांटा गया है। इसमें अवध, काशी, गोरक्ष और कानपुर प्रांत आते हैं। जबकि पश्चिमी यूपी के दो प्रांत ब्रज और मेरठ में संगठन तैयार किया गया है। इन सभी प्रांतों में संगठन ने अपने 20 से 21 जिले बनाए हैं। कानपुर प्रांत में कुल 21 जिले हैं। कानपुर को आबादी और क्षेत्रफल के हिसाब से चार जिलों में बांटा गया है। इसमें पूरब, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण जिले बनाए गए हैं। इन सभी जिलों में बजरंग दल के लोग विरोध-प्रदर्शन करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed