घट रही है महंगाई, ग्रामीण बाजारों में बिक्री में वृद्धि के संकेत- ITC प्रमुख

0

डेली यूज़ के सामान बनाने वाली इकाइयों के लिये महंगाई का दबाव कुछ हद तक घट रहा है साथ ही ग्रामीण बाजारों में बिक्री में वृद्धि के संकेत हैं।

Business Desk: डेली यूज़ के सामान बनाने वाली इकाइयों के लिये महंगाई का दबाव कुछ हद तक घट रहा है साथ ही ग्रामीण बाजारों में बिक्री में वृद्धि के संकेत हैं। विभिन्न कारोबार से जुड़ी कंपनी ITC के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक संजीव पुरी ने बृहस्पतिवार को यह बात कही है।

चेयरमैन ने उद्योग मंडल CII के एक कार्यक्रम में कहा कि इस समय महंगाई है, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में दैनिक उपयोग के सामान Fast-moving consumer goods (FMCG) की बिक्री की वृद्धि रुकी हुई है। उन्होंने कहा कि बिक्री में ज्यादातर वृद्धि मुद्रास्फीति की वजह से है।

वहीं खपत के रुझान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ”FMCG खंड में, हम आमूलचूल बदलाव देख रहे हैं और साथ ही लोग बेहतर मूल्य चाहते हैं और कम कीमत को लेकर दबाव है।” इस समय दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है।

उन्होंने आगे कहा कि ”जहां तक खपत का सवाल है तो दबाव का मुख्य बिंदु मुद्रास्फीति है, क्योंकि बहुत सारे उत्पादों की कीमतें एक साल में इतनी बढ़ गई है, जितनी बढ़ने में शायद पहले पांच साल लग गए होंगे।” हालांकि, उन्होंने कहा कि ग्रामीण मांग बेहतर होने जा रही है।

यह भी पढ़ें:  ब्लड टेस्ट के नाम पर पूर्व गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने किया करोड़ों का घोटाला, बिजनेसमैन को हुई 13 साल की सजा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed