


न्यूज जंगल डेस्क,कानपुर : कोरोना के खिलाफ भारत ने इतिहास रच दिया है. देश में 100 करोड़ वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं. खास बात ये है कि सिर्फ 278 दिन में भारत ने यह आंकड़ा पार… किया है. इनमें से 70,82,81,784 लोगों को वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है. जबकि 29,16,28,140 लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. यह 18+ आबादी का 30.9% है. वहीं, देश की 18+ आबादी का 74.9% हिस्सा कम से कम एक डोज ले चुका है. वैक्सीनेशन के मामले में भारत सिर्फ चीन से पीछे है. चीन में 223 वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.
278 दिन में भारत ने हासिल किया जादुई आंकड़ा
भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था. उस वक्त स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन दी गई. इसके बाद 1 मार्च से वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हुआ. इसमें 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और किसी न किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दी गई.
दुनिया में कोरोना वैक्सीन की 6720151383 डोज लग चुकी हैं. दुनिया में वैक्सीन योग्य आबादी में से 49% लोगों को कम से कम टीके की एक डोज लग चुकी है.
ये भी पढ़े : Karan Kundrra के लिए Tejasswi Prakash ने ली Jay Bhanushali से टक्कर