IIT कानपुर के पूर्व छात्र प्रो. दीपक धर को बोल्ट्जमान पदक से जायेगा नबाज़ा

0

News Jungal Desk Kanpur- आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र प्रो. दीपक धर बोल्ट्जमान पदक से नबाज़ा जायेगा। उनको बोल्ट्जमान पदक वर्ष 2022 के लिए सम्मानित किया जाएगा। यह पदक प्राप्त करने वाले प्रो. दीपक पहले भारतीय बनने जा रहे है। प्रो. दीपक वर्तमान में भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान पुणे में कार्यरत हैं। प्रो. धर को यह पुरस्कार सांख्यिकी भौतिकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया जा रहा है। आईआईटी के निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए प्रो दीपक को बधाई भी दी है।

हर तीन साल में किसी एक को जिया जाता है सम्मानित,

स्टैटफिस सम्मेलन में इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (आईयूपीएपी) की ओर से सांख्यिकी भौतिकी पर हर तीन साल में यह पदक प्रदान किया जाता है। इस वर्ष यह पुरस्कार प्रो. धर को अगस्त माह में जापान में होने वाले स्टैटफिस 28 में दिया जाएगा। प्रो. धर ने 1970 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक करने के बाद वर्ष 1972 में आईआईटी कानपुर से फिजिक्स में एमएससी की पढ़ाई की है। वर्तमान में प्रो. धर पुणे में विजिटिंग फैकल्टी के रूप में शामिल हैं।

See Also- कृषि फसलों को IIT कानपुर का बायो DCM फफूंद व जीवाणु संक्रमण से रखेगा सुरक्षित

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *