Voter ID Card नहीं है तो इन डॉक्यूमेंट्स के आधार पर भी कर सकते हैं मतदान

0

विधानसभा चुनावों में कई मतदाता ऐसे होंगे तो वोट डालना चाहते हैं लेकिन उनके पास Voter ID कार्ड नहीं है. ऐसे में आप इन 11 दस्तावेजों के आधार पर भी वोट डाल सकते हैं.

 न्यूज़ जंगल नेटवर्क, कानपुर : देश के पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पंजाब और गोवा ) में चुनावी बिगुल बज चुका है. चुनाव आयोग द्वारा इन राज्यों में चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. अब इन राज्यों के कई मतदाता ऐसे लोग भी होंगे जो एक जागरूक इंसान की तरह वोट तो करना चाहते होंगे मगर उनके पास Voter ID कार्ड (मतदाता पहचान पत्र) ही नहीं है.

अब उनकी परेशानी यही है कि आखिर वोट कैसे डाला जाए. यदि आप भी उन्हीं मतदाताओं में से एक हैं तो हम आपकी परेशानी हल किए देते हैं. अगर आपके पास नीचे दिए गए दस्तावेजों की लिस्ट में से कोई भी डॉक्यूमेंट है तो आप बेफिक्र होकर वोड डाल सकते हैं. आइए आपको बताते हैं उन दस्तावेजों के बारे में…

1. पासपोर्ट
2. ड्राइविंग लाइसेंस
3. केंद्रीय/राज्यसरकार/पीएसयू/पब्लिक लिमिटेड कंपनियों के कर्मचारियों को जारी किए गए फोटो वाले Service Identity Cards
4. बैंक या पोस्ट ऑफिस की पासबुक जिसपर आपका फोटो लगा हो
5. पैन कार्ड
6. मनरेगा कार्ड
7. श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी किए गए Health Insurance Smart Card
8. पेंशन के दस्तावेज जिस पर आपका फोटो लगा हो
9. एनपीआर के तहत आरजीआई द्वारा जारी किए गए Smart Card
10. सांसदों/विधायकों/विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए Official Identity Cards
11. आधार कार्ड

ये भी पढ़ें : IIT-K के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल का अनुमान, जानें तीसरी लहर पर क्या बोलें एक्सपर्ट

इनमें से किसी भी दस्तावेज की उपस्थिति में आप आसानी से वोट डाल पाएंगे, लेकिन शर्त ये है कि आपका नाम मतदाता सूची में आवश्य होना चाहिए. वहीं ,आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं इसका पता चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर लगाया जा सकता है. यहां आपसे आपकी कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाती हैं. इसके अलावा वोटर आईडी कार्ड पर अंकित EPIC संख्या के आधार पर भी मतदाता सूची में आप अपना नाम खोज सकते हैं. जैसे ही आप इस नंबर को दर्ज करेंगे आपकी डिटेल आपके सामने आ जाएगी. इस नंबर को मतदाता पहचान पत्र क्रमांक कहा जाता है, जो हर मतदाता का अलग होगा है.

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *