मैं कायर नहीं हूं, मैं लड़ाका हूं, ममता बनर्जी ने ऐसा कहा?

0

समाजवादी पार्टी का समर्थन कर रही हैं.  वाराणसी में एक जनसभा में उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘मैं कायर नहीं हूं. मैं किसी से डरती नहीं हूं. मैं लड़ाका हूं. 

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी . (फाइल फोटो)

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर – पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ) इन दिनों ने उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. वे उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में समाजवादी पार्टी (SP) का समर्थन कर रही हैं. उसके पक्ष में जनसभाएं कर रही हैं. वाराणसी में ऐसी एक जनसभा में उन्होंने गुरुवार को कहा, ‘मैं कायर नहीं हूं. मैं किसी से डरती नहीं हूं. मैं लड़ाका हूं. मैंने कई बार इस तरह की धक्का-मुक्की का सामना किया है. सामने से गोली खाई है. कल जब उन्होंने मेरी गाड़ी घेर ली, तब भी मैंने गाड़ी से उतरकर उनका सामना किया. मैं देखना चाहती थी कि वे लोग क्या कर सकते हैं. कायर तो वे लोग हैं.’

ममता बनर्जी ने कहा, ‘कल (बुधवार, 2 मार्च को) जब मैं हवाई अड्‌डे ये घाट की तरफ जा रही थी, तभी रास्ते में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मेरी काफिला रोक लिया. उस समय उनके हुड़दंगी इरादे साफ नजर आ रहे थे. उन्होंने मेरी कार पर लाठियों से हमला किया. मेरे सामने -वापस जाओ, वापस जाओ- के नारे लगाए. बहुत देर बाद वे वापस गए. वे कायर लोग हैं. वाराणसी में उनकी हार तो तय है.’ बताते चलें कि जिस घटना का ममता बनर्जी जिक्र कर रही हैं, वह तब हुई थी जब वे गंगा आरती में भाग लेने के लिए दशाश्वमेध घाट जा रही थीं. उस समय कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले को रोककर ‘जय श्री राम’ और मोदी-मोदी के नारे लगाए थे. जवाब में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी कार से उतरकर ‘जय हिंद, जय यूपी और हर-हर महादेव’ के नारे लगाए. हालांकि इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सख्त सुरक्षा घेरे में लिया हुआ था. इसलिए कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. याद रखने की बात ये भी है कि वाराणसी (Varanasi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का संसदीय क्षेत्र है. विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में यहां से जीतने के लिए भाजपा (BJP) के साथ सपा (SP) ने भी पूरा जोर लगाया हुआ है.विज्ञापन

ये भी पढ़ेंजल्द मिलेंगे 10 नए फीचर्स ,वॉट्सऐप पर ग्रुप एडमिन भेजे हुये मैसेज को हटा पाएंगे,

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *