आंखों में पट्टी बांधकर बता दिए गेंदों के रंग

0


ब्राइटर माइंड्स पर विशेष कार्यशाला हुई
सुपरवाइजरों को बांटे प्रमाण पत्र
लखनऊ।
हार्टफुलनेस संस्था लखनऊ की जोनल कोआर्डीनेटर शालिनी मेहरोत्रा ने बताया कि सहज ध्यान की तकनीक से प्रभावित होकर 25 सुपरवाइजर और मुंबई से आईं तीन प्रशिक्षकों ने तीन दिन लगातार संस्था के ट्रेनर्स से पृथक सिटिंग ली। इन सबको वेलकम कार्ड वितरित किए गए। 26 जून प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन से पहले सुबह के सत्र में ब्राइटर माइंड्स पर एक विशेष कार्यशाला आयोजन की गई। इसमें मुरादाबाद की ऋतावरी सिंह (15) और  रिचा सिंह (14) ने  ब्राइटर माइंड्स के पीछे का विज्ञान प्रस्तुत किया। आंख पर पट्टी बांधकर गेंद, पेन और रुपये के रंगों की पहचानकर सबको आश्चर्य में डाल दिया। बता दें कि हर रविवार को 05 से 15 साल तक के बच्चों के लिए ब्राइटर माइंड्स की नियमित क्लास आईआईएम रोड पर स्थित हार्टफुलनेस संस्थान में लग रही है।  ब्राइटर माइंड्स पद्धति के नियमित अभ्यास से सहज शक्ति बढ़ती है। साथ बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन और अपने आपको संतुलित रख सकते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed