हॉस्पिटल निर्माण को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग आया एक्टिव मोड में

0

न्यूज जगंल डेस्क: कानपुर कानपुर की साउथ सिटी में हॉस्पिटल निर्माण को लेकर अब स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया है। शासन ने हॉस्पिटल निर्माण के लिए यूपी निर्माण निगम को नोडल एजेंसी बनाया है। काम के लिए सरकार ने 6 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं। 100 बेड के हॉस्पिटल को 44 करोड़ रुपए से तैयार किया जाएगा। केडीए पहले ही जमीन का आवंटन कर चुका है।

लोगों में है गुस्सा
साउथ सिटी की करीब 25 लाख आबादी के लिए 100 बेड का सरकारी हॉस्पिटल की डिमांड काफी पहले से की जा रही थी। लेकिन, अभी तक इसका निर्माण शुरू नहीं हो सका है। जबकि पुरानी मोरंग मंडी की जगह पर जमीन मिलने के बाद भाजपा के कानपुर-बुंदेलखंड कार्यालय बनकर तैयार हो चुका है। लेकिन, हॉस्पिटल के लिए टेंडर तक नहीं किए जा सके। इससे लोगों में काफी गुस्सा है।

सैकड़ों जानें बचाई जा सकेंगी
रामादेवी से पनकी के बीच कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। ऐसे ही बड़े चौराहे से लेकर बिधनू तक भी कोई बड़ा अस्पताल नहीं है। शहर के बीच से गुजरने वाली रेल लाइन की वजह से शहर दो हिस्सों में बंटा है। दक्षिण क्षेत्र में कोई सरकारी अस्पताल न होने से हादसा, आपात स्थिति या गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए एलएलआर अस्पताल (हैलट) या उर्सला के लिए भागना पड़ता है। इसमें कई जगहों पर भीषण जाम लगता है और कई बार लोग रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं।

ये भी देखे: यूपी चुनाव में जिन्ना के बाद अब चंद्रगुप्त मौर्य, योगी बोले सिकंदर को चंद्रगुप्त ने हराया

हॉस्पिटल में मिलेंगी ये सुविधाएं
100 बेड का होगा अस्पताल और आईसीयू भी होगा।
ओपीडी, इमरजेंसी, प्रसव और इनडोर की सुविधा।
मेडिसिन, बाल रोग, स्त्री रोग, हड्डी व सर्जरी की होगी सुविधा।
महिला, पुरुष और बच्चों के लिए अलग-अलग वार्ड होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *