हरियाली तीज व्रत से अखंड सौभाग्य की पूरी होती है कामना, नोट कर लें पूजन का शुभ मुहूर्त

0

हरियाली-तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है और स्त्रियों के लिए यह विशेष दिन होता है। हरियाली-तीज को मधुश्रवा तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है।

News Jungal Media Pvt,Ltd :- हरियाली-तीज श्रावण शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है और स्त्रियों के लिए यह विशेष दिन होता है। हरियाली-तीज को मधुश्रवा तीज या श्रावणी तीज के नाम से भी जाना जाता है। तीज पर महिलाएं शृंगार कर झूला झूलने जाती हैं।

ज्योतिषविद विभोर इन्दु सूत कहते हैं कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन शिव और पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था। इसलिए शिव-पार्वती का विशेष पूजन किया जाता है और सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु को व्रत भी करती हैं। इस बार 31 जुलाई रविवार के दिन ‘हरियाली तीज का पर्व मनाया जाएगा।

ज्योतिषविद अंकित चौधरी कहते हैं कि हरियाली तीज पर स्त्रियां भगवन शिव-पार्वती का पूजन कर व्रत रखती हैं। यह व्रत उन्हें अखंड सौभाग्य प्रदान करता है। इस व्रत से पति के जीवन में आरोग्य, सफलता और घर परिवार में सुख, शांति और सर्वसमृद्धि बढ़ती है।

पूजन के विशेष शुभ मुहूर्त

सुबह 7:22 से 9:00

सुबह 9:30 से 10:45

दोपहर 10:45 से 11:25

दोपहर 2 से 4:00

यह भी पढ़े :- आखिर घर के मुख्य द्वार पर क्यों बनाया जाता है स्वास्तिक? जानिए वजह और इससे जुड़ा महत्व

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *