गुजरात : रिहायशी इलाकों में सड़कों पर घूमते दिखे मगरमच्छ तो मचा हड़ंकप 

0

 न्यूज जंगल डेस्क कानपुर: गुजरात के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते बाढ़ की समस्या के साथ-साथ अब लोगों को मगरमच्छों से भी जूझना पड़ रहा है. गुजरात के वडोदरा में मगरमच्छों के रिहायशी इलाकों में घुसने की घटनाएं सामने आने लगी हैं. गुजरात के अलग-अलग नदियों में सैकड़ों मगरमच्छ मौजूद हैं. राज्य में भारी बारिश के चलते इलाकों में मौजूद नदी-नालियां सब उफान पर हैं. इसके चलते मगरमच्छ रिहायशी इलाकों में घुस रहे हैं. रिहायशी इलाकों में मगरमच्छ के दिखने के कई वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल ही रही हैं. वडोदरा में विश्वामित्र नदी के तट के पास लोग रहते हैं. वहीं करीब 250 मगरमच्छ भी रहते हैं. ऐसे में लोगों ने शिकायत की है कि आए दिन मगरमच्छ उनके घरों में घुसने की कोशिश करते हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, वन्यजीव विभाग ने ऐसे मगरमच्छों को पकड़ने के लिए टीमों को तैनात किया है. बता दें कि भारी वर्षा के बाद नदी में बाढ़ आ जाने के कारण मगरमच्छ आसपास के इलाके में सुरक्षित जगह ढूंढते हुए कई किलोमीटर तक चलते रहते हैं. इस दौरान वो इलाके के ड्रेनेज लाइनों के अंदर भी घुस जाते हैं और इसी के सहारे किसी भी रिहायशी इलाके में चले जा रहे हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रिहायशी इलाकों में मगरमच्छों के आने की खबरें पहले भी आती रही हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश के बाद नवसारी और वलसाड सहित गुजरात के कई जिले बाढ़ की चपेट में हैं.

इस सप्ताह की शुरुआत में, तापी नदी पर बने उकाई बांध से कम से कम 60,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था, क्योंकि इस क्षेत्र में भारी बारिश हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में जम्बूवा गांव से एक बड़े मगरमच्छ को सड़क पार करते हुए देखा गया था. इस घटना का वीडियो खूब वायरल हुआ था. वहीं बीते 8 जुलाई को भी वडोदरा में बारिश के चलते एक सरकारी स्कूल में मगरमच्छ घुस गया था.

यह भी पढ़े बिहारः एके-47 राइफल के साथ पकड़े गए दो कुख्यात नक्सली

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed