विश्वनाथ के बाद कानपुर में शतक लगाने वाले श्रेयस बने दूसरे बैट्समैन #Greenpark

0

महेश शर्मा की रिपोर्ट

कानपुर। कानपुर में टेस्ट डेब्यू में सैकड़ा मारने वाले विश्वनाथ के बाद अब श्रेयस अय्यर दूसरे बल्लेबाज़।


कानपुर। बात 1969 की है जब बिललॉरी की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम आयी थी। जीआर विश्वनाथ ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहली इनिंग में जीरो दूसरी में 137 नॉट आउट। अब 51 साल बाद श्रेयस अय्यर के रूप में किसी खिलाड़ी ने भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट डेब्यू किया और सेंचुरी मार दी। तब ऑस्ट्रेलियन बौलर्स को लेंथ ढूंढें नहीं मिल रही थी और अब न्यूजीलैंड के बौलरों श्रेयस ने छका दिया।

अय्यर ने लगाया शतक
टेस्ट डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर ने 157 गेंदों पर अपना यादगार शतक पूरा किया। पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले अय्यर भारत के 16वें और दुनिया के 112वें खिलाड़ी बने। साथ ही किसी भी भारतीय खिलाड़ी का न्यूजीलैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए ये तीसरा शतक रहा।

विश्वनाथ का यादगार खेल
1969 में पहले टेस्ट में विश्वनाथ ने शतक लगाया। 25 चौकों के साथ 137 रन बनाए थे। मैकेंजी, मैलेट जैसे गेंदबाज़ का सामना किया था। 1974-75 में वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ मद्रास में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली। उनकी 97 रनों की पारी इसलिए भी ख़ास थी क्योंकि उन्होंने ये रन एंडी रॉबर्ट्स जैसे घातक गेंदबाज़ों के सामने स्कोर किए थे। इंग्लैंड के विरुद्ध1972-73 में उन्होंने मुंबई में शतक हो था।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed