कानपुर के टॉप क्राइम वाले क्षेत्रों में चार नए थानों की होगी आज शुरुआत

0

न्यूज जंगल नेटवर्क, कानपुर : कानपुर कमिश्नरेट के चार नए थाने आज बुधवार को पूरी तरह से शुरू हो जाएंगे। संबंधित थाना क्षेत्र के रहने वाले अब इन थानों में शिकायत के साथ अपनी एफआईआर दर्ज करा सकेंगे। थानेदार से लेकर चौकी प्रभारी और सिपाहियों की तैनाती कर दी गई है। राष्ट्रपति विजिट होने के बाद पुलिस कमिश्नर इन सभी थानों का औपचारिक उद्घाटन करेंगे।

जब तक नहीं बनती नई बिल्डिंग चौकी में ही चलेंगे थाने

कानपुर के सबसे टॉप क्राइम वाले क्षेत्रों में चार नए थाने जाजमऊ, हनुमंत विहार, गुजैनी और रावतपुर को मंजूरी मिल चुकी थी। पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने बताया कि अब इन थानों में थानेदारों की तैनाती करने के साथ ही बुधवार से एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी। इससे कि क्षेत्र की जनता को तत्काल राहत मिल सके। सभी थानेदारों को सीयूजी नंबर भी एलॉट कर दिया गया है। जब तक नई बिल्डिंग नहीं बनती तब तक संबंधित चौकी में ही ये थाने चलेंगे। 5 जून इन चारों थानों का औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा।

जनता को तत्काल मिलेगी राहत

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जनता को जल्द से जल्द राहत मिले। इसके चलते चारों थानों को चौकी में ही शुभारंभ कर दिया गया है। क्षेत्र भी बांट दिया गया है। थानेदारों को सख्ती से निर्देश दिया गया है कि अगर नए थाने बनने और क्षेत्र का बंटवारा होने पर थानेदार सीमा विवाद में नहीं उलझें। अगर उनके क्षेत्र का नहीं है तो पीड़ित को इसकी जानकारी दें। इसके साथ ही संबंधित थाना प्रभारी से बात करके पीड़ित की एफआईआर दर्ज कराने के लिए बात करेंगे। जरूरत पड़ी तो उसे नए थाने तक पहुंचाने की जिम्मेदारी भी पुलिस की है।

Also read-यूपी में शराब के शौकीनों की जेब अब कम होगी ढीली

गुजैनी थाना और इसका क्षेत्र

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि थाना बर्रा में बनने वाला थाना गुजैनी तात्यातोपे नगर में बनेगा। इसके लिए केडीए की जमीन चिन्हित की गई है। इस थाने के दायरे में केन्द्रांचल कॉलोनी, जरौली फेस 2, तात्याटोपे नगर, बर्रा 8, गुजैनी गांव, वरूण विहार, टिकरा, जरौली गांव, वैदेही विहार, वैष्णवी विहार, रविदास पुरम, फत्तेहपुर गोही व दक्षिण, बिहारीपुरवा, पिरौली, एकघरा, मर्दनपुरवा, मेहरबानसिंह का पुरवा, वनपुरवा, गुजैनी ए, बी, बी1 सी डी, ई, ई1 एफ ब्लॉक, मायापुरवा, रायपुरवा, कचनपुर, पटेलनगर, वलीपुरवा, तड़बगिया, आदर्शनगर, ऊंचा टीला और बाजपेई नगर आएगा।

रावतपुर थाना और इसका क्षेत्र

थाना कल्याणपुर अंतर्गत थाना रावतपुर में बनाया जाएगा। इसके लिए भी केडीए की ओर से भूमि चिह्नित कर ली गई है। इस थाने में उस्मानपुर, बाबानगर, डब्ल्यू ब्लॉक, स्टेट बैंक कॉलोनी, नटवन टोला, केशव नगर, गुलमोहर विहार, पुरानी बस्ती, धोबिन पुलिया, संजयगांधी नगर, न्यू श्याम नगर, लवकुश नगर, हनुमंत विहार, संजयगांधी नगर, दामोदर नगर, गड़रियनपुरवा, योगेन्द्र विहार, मंडी केडीए, केडीए कॉलोनी, अर्रा बिनगवां, सरस्वती नगर, बकतौरीपुरवा, नई बस्ती, बौद्ध नगर पुरानी बस्ती, बम्बा राजेन्द्र नगर, नारायणपुरी, आशानगर, अर्रा नई बस्ती, अर्रा गांव, खाड़ेपुर कॉलोनी, खाड़ेपुर, नई बस्ती, योगेन्द्र विहार, बजरंग विहार खाड़ेपुर, मिल्लतनगर, चंदननगर का इलाका आएगा।

जाजमऊ थाना और उसका क्षेत्र:

चकेरी थाना क्षेत्र में आने वाली जाजमऊ चौकी में ही नया थाना शिफ्ट किया गया है। नया थाना बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की प्रक्रिया चल रही है। इस थाने के दायरे में मनोहर नगर, पुरानी चुंगी, मक्कू शहीद का भट्टा, अशरफाबाद, गज्जूपुरवा, शीतला बाजार, डिफेंस कॉलोनी, अम्बेडकर नगर, गौशाला, राम राय की सराय, बाजपेई नगर, दरगाह शरीफ, सिद्धनाथ घाट, वाजिदपुर, पियोंदी गांव, तिवारीपुर, ग्रेटर कैलाश, जेके कॉलोनी, केडीए कॉलोनी, मोतीनगर, अहमदनगर, छबीलेपुरवा, पोखरपुर, ओमपुरवा, नई बस्ती, यूपी लाइन, मोना नगर, जल निगम, संजय नगर, कैलाश विहार, मकदूम नगर, बुढ़िया घाट, पचरौजा, सुंदर नगर, आशियाना, दुर्गा विहार, ताड़बगिया, आदर्श नगर, ऊंचा टीला का इलाका शामिल है

थाना हनुमंत विहार और इसका दायरा

थाना हनुमंत विहार चौकी के पास ग्राम समाज की जमीन पर नया थाना बनेगा। इसके दायरे में इलाके- बीमा विहार कॉलोनी, इन्द्रपुरी, विनायकपुर, वेटा लखनपुर, राजीव नगर, एल्मिको हाउसिंग सोसाइटी, विकास नगर, शारदा नगर, रावतपुर गांव, गणेश नगर, केशव नगर, सैय्यद नगर, तुलसी नगर, एम ब्लॉक काकादेव, राणा प्रताप नगर, जय प्रकाश नगर कच्ची मड़ैय्या, हितकारी नगर, जनता नगर, लखनपुर बड़ा, आनंद नगर, आदर्श नगर, सहकार नगर, रोशन नगर, शिवपुरी झपेड़ा, मोबिन नगर, कुशवाहा नगर, दुबेहार केशवपुरम, हसनपुर, एन,एल,जे ब्लॉक केशवपुरम, के, ओ, एम ब्लॉक केशवपुरम, सुदर्शन नगर, प्रेम बगीचा, एलआईसी कॉलोनी, राधा कृष्ण हाउसिंग सोसाइटी, न्यू सिविल लाइन, अर्जुन नगर, सराय मसवानपुर, कच्ची बस्ती सराय मसवानपुर, युनाइटेड नगर चौराहा, राजीव नगर, गांधी नगर, मसवानपुर गज, मसवानपुर धोबियाना, भीमनगर मसवानपुर, आदर्श नगर नई बस्ती मसवानपुर, शिव नगर, धामीखेड़ा शामिल है।

थाने का स्टाफ और संसाधन

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि नए थानों में एक थानेदार पोस्ट किया जाएगा। अतिरिक्त थाना प्रभारी नहीं रहेंगे। इसके अलावा दरोगा सिपाही को मिलाकर 50-60 पुलिस कर्मी (महिला कर्मियों को मिलाकर) की तैनाती की गई है। प्रत्येक थाने में 2 जीप और 6 बाइक और 30 असलहा दिया गया है। जरूरत पड़ने पर स्टाफ और संसाधन बढ़ाए जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *