फाफ डू प्लेसिस RCB को दिला सकते हैं खिताब, इस वजह से चैंपियन बन सकती है टीम

0

आरसीबी की टीम इस सीजन में काफी बढ़िया लय में नजर आ रही है. टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब पहुंच चुकी है और फैंस को उम्मीद है कि इस बार टीम चैंपियन बनेगी.

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच अब धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. हर दिन क्रिकेट फैंस को हाईवोल्टेज मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. आईपीएल इतिहास में आरसीबी एक ऐसी टीम रही है, जिसने आज तक कोई खिताब नहीं जीता है. टीम इस लीग के फाइनल में भी पहुंची है, लेकिन चैंपियन नहीं बन पाई.  फैंस को इस बात की कसक है. इस सीजन में टीम नए कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ मैदान पर उतरी है और अच्छा प्रदर्शन भी कर रही है. फैंस को उम्मीद है कि टीम इस बार आईपीएल का खिताब जीतेगी. आज आपको बता रहे हैं कि किन वजहों से डू प्लेसिस टीम को चैंपियन बनाने का सपना पूरा कर सकते हैं.

1. आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने मंगलवार को लखनऊ के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. वे टीम की तरफ से ओपनिंग कर रहे हैं और अब तक सात मुकाबलों में 250 रन जड़ चुके हैं. अगर डू प्लेसिस की यही फॉर्म बरकरार रही, तो वे टीम को चैंपियन बना सकतेे हैं.

2. मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली का बल्ला नहीं चल रहा लेकिन ग्लेन मैक्सवेल तेजी से रन बटोर सकते हैं और पारी को बीच के ओवर में संभाल सकते हैं. इसके अलावा दिनेश कार्तिक बेहतरीन फॉर्म में हैं और विस्फोटक बल्लेबाजी कर फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. ऐसे में टीम के पास मैक्सवेल और कार्तिक के रूप में दो बेहतरीन फिनिशर हैं. यह दोनों कभी भी मैच का रुख पलट सकते हैं.

3. इस सीजन में आरसीबी की गेंदबाजी बेहद मजबूत नजर आ रही है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल की जोड़ी विपक्षी टीम पर कहर बनकर टूट रही है. इसके अलावा स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा भी बढ़िया लय में हैं. टीम की गेंदबाजी इस वक्त काफी संतुलित है और यह बहुत अच्छा संकेत है.

4. आरसीबी अब तक 7 मुकाबलों में से 5 मुकाबले जीतकर 10 अंक हासिल कर चुकी है. अब प्लेऑफ में पहुंचने के लिए केवल 8 अंक जुटाने होंगे. यह टीम के लिए कोई मुश्किल काम नहीं होगा क्योंकि अब भी लीग स्टेज के सात मुकाबले बाकी हैं. प्लेेऑफ में अगर टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का प्रदर्शन बढ़िया रहा, तो आरसीबी फाइनल में पहुंच सकती है. इतना ही नहीं, खिताब भी जीत सकती है.

इसे भी पढ़ें: 70 साल से जिन मूर्तियों की हो रही है पूजा, राम मंदिर में नहीं की जाएगी उनकी प्राण प्रतिष्ठा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed