ई-केवाईसी के बाद भी अगर नहीं आये किसान सम्मान निधि, तो ऐसे करें सुधार

0

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के पैसे को सीधे पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इस योजना का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया गया था। जिसकी आखिरी तारीख 31 जुलाई को निर्धारित की गई थी। ई-केवाईसी के बाद भी कुछ ऐसी गलतियाँ हैं बाकि रह गयी है जिसकी वजह से आपकी किसान सम्मान निधी रुक सकती है।

किसान सम्मान निधी के पैसे अटकने के हो सकते हैं ये कारण-
आपक बैंक खाते पर और आधार पर नाम की स्पेलिंग यदि अलग-अलग है। आधार नंबर या बैंक खाता नंबर सही न होने पर या जेंडर सही नहीं होने पर भी आपकी धनराशी अटक सकती है। इन सभी कारणों में से यदि आपकी किसान सम्मान निधी रुकी है तो आप अपनी दिक्कतों को पीएम किसान पोर्टल के जरिए दूर कर सकते हैं।

पीएम किसान पोर्टल कि आधिकारिक लिंक पर जा कर फॉर्मर कॉर्नर पर जाकर नीचे हेल्प डेस्क वाले विकल्प पर क्लिक करके रजिस्टर क्वैरी पर क्लिक करें और अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर भरकर ‘गेट डिटेल्स’ पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद आपके सामने कई आप्सन खुल कर आएंगें। उन आप्सनों में अपनी समस्या को आपको चुन कर बॉक्स में अपनी समस्या के बारे में लिखें और कैप्चा कोड भरकर सबमिट कर दें।

यह भी पढ़े :- बिन बारिश के आई बाढ़, लोगो के घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *