बिन बारिश के आई बाढ़, लोगो के घरों में घुसा पानी, जनजीवन अस्त व्यस्त

0

आपने बारिश के बाद बाढ़ के मंजर को जरूर देखा होगा मगर तब क्या हो जब बिना बारिश के बाढ़ आ जाए और पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाए । तब यह एक आश्चर्य की बात हो जाती है। ऐसा ही कुछ मंजर उधम सिंह नगर के बाजपुर में देखने को मिला है, जहाँ पर बिना बारिश के क्षेत्र में बाढ़ आ गयी जिससे पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। इतना ही नहीं बल्कि गांव को जोड़ने वाले मुख्य सड़क मार्ग तक बारिश में बह गए हैं और नैनीताल हाइवे जलमग्न हो गया जिसका तमशा देखने क्षेत्र के लोगो का जमाबड़ा लग गया.

आपको बताते चले की बीते रात्रि पहाड़ी इलाकों में जम कर बारिश हुई थी जिसके बाद से इसका असर मैदानी क्षेत्रों में देखने को मिला है. उधम सिंह नगर से बाजपुर में बिना बारिश के बाढ़ आ गयी जहां बिना बरसात के बाढ़ का तमाशा देखने लोग उमड़ पड़े और वीडियो बना कर सोशल मीडिया में खूब वायरल करने लगे. आज बिना बारिश के अधिकांश नदियों में पानी आ गया है. बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्र झाड़खंडी जबरान में पानी घुस गया जिससे लगभग 40 घर पूरी तरहां से प्रभावित हो गए हैं, इन गाँवो का रास्ता कटने से ये लोग घरो में ही कैद हो गए हैं. आना जाना एक दम बंद हो चुका है. बिना बारिश के आई इस बाढ़ ने क्षेत्र में खूब आफत मचाई है. इतना ही नहीं नैनीताल हाइवे पर भी पानी आ गया जिससे सड़क पर समंदर जैसा मंजर पैदा हो गया है. लोगो को आने जाने में भारी दिक्कतों का समाना करना पड़ा रहा है.

यह भी पढ़े :-बाड़मेर :बस और कार में जबर्दस्त भिड़ंत,दो सगे भाई-बहन की दर्दनाक मौत

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed