विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां कर दी तेज

0

न्यूज जगंल डेस्क कानपुर विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। निर्वाचन द्वारा शुरू किए गए मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत कुल 1 लाख 22 हजार आवेदन आए हैं। इसमें 18 से 19 उम्र के 20 हजार वोटर नए बनेंगे। इसके अलावा 82 हजार लोगों ने फॉर्म-6 भरकर वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए आवेदन किया है। वहीं निर्वाचन आयोग डाक से वोटर कार्ड घर पोस्ट करेगा।

जनवरी में होगा अंतिम प्रकाशन
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि 5 जनवरी को वोटर लिस्ट का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। तब तक कोई भी नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके बाद फिर से लोग वोटर लिस्ट से संबंधित कार्य के लिए आवेदन कर सकेंगे। लोग NVSP वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी देखे एशेज सीरीज के लिये टीम का ऐलान , बेयरस्टो को जगह नहीं

महिलाओं का बढ़ा ग्राफ
वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने के लिए इस बार महिलाओं ने बढ़-चढ़कर आवेदन किए हैं। इस बार पुनरीक्षण में 34 महिलाओं ने वोटर बनने के लिए आवेदन किया है। वहीं वोटर लिस्ट से नाम हटवाने के लिए 16 हजार, वोटर लिस्ट में दूसरी जगह नाम जुड़वाने के लिए साढ़े 16 हजार और डुप्लीकेट वोटर कार्ड बनवाने के लिए 4738 लोगों ने आवेदन किया है। वहीं नाम संशोधन के लिए 2815 लोगों ने फॉर्म-8 भरा है।

शहर की 10 विधानसभा में इतने बढ़े वोटर्स
विधानसभा- 18 वर्ष- 18 से ऊपर
कल्याणपुर- 2056- 7880
गोविंद नगर- 1760- 7711
सीसामऊ- 1383- 5770
आर्यनगर- 1573- 5877
किदवई नगर- 2486- 15110
कानपुर कैंट- 1065- 7056
बिल्हौर- 3801- 9183
बिठूर- 2285- 9848
महाराजपुर- 2286- 7583
घाटमपुर- 1056- 5897

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *