चमड़ा टेनरी पर अब ड्रोन से निगरानी ,अवैध टेनरी पर होगी कार्यवाई ,विमानों को खतरा क्यों जाने …

0

न्यूज जंगल डेस्क कानपुर : कानपुर औद्योगिक नगरी है यहां उद्योगों के अलग-अलग क्षेत्र हैं उनमें से जाजमऊ इलाका जो कैंट से सटा हुआ है और यह इलाका पूरी दुनिया में चमड़ा कारोबार के रूप में जाना जाता है लेकिन यहां जिला प्रशासन ने यह फैसला किया है कि अवैध रूप से चल रही टेनरी और खुले में चमड़े का प्रयोग करने वाली टेनरी पर कार्रवाई की जाएगी इसके लिए पूरे क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी कराई जाएगी आइए जानते हैं कि आखिर इसकी पूरी वजह क्या है

दरअसल कानपुर जिला प्रशासन से एयरपोर्ट के अधिकारियों ने कुछ महीनों पहले शिकायत की थी कि यहां एयर फोर्स के विमान उड़ान भरते हैं और पास में ही एयरपोर्ट भी है क्योंकि जाजमऊ इलाके में चमड़े का कारोबार होता है लेकिन यहां के लोग चमड़े को खुली छतों में या खुले स्थान पर डाल देते हैं जानवरों की खालों पर पक्षी मंडराते रहते हैं जिसकी वजह से विमान से पक्षियों की टकराने की संभावना अधिक रहती है इस पर जिला प्रशासन ने एक बैठक की और फैसला किया है कि अवैध रूप से चमड़े का कारोबार करने वालों पर ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी

जिला प्रशासन की इस बैठक में अधिकारियों ने यह भी तय किया है क्योंकि जाजमऊ इलाके में टेनरी की निगरानी के लिए चार टीमें बनाई जाएंगी और इसका सर्वे कराया जाएगा नियमानुसार एयर फोर्स की सीमा रेखा से 200 मीटर के दायरे में किसी भी तरह का निर्माण प्रतिबंधित है इसके बावजूद जानकारी के मुताबिक यहां बड़ी संख्या में लोगों ने घरों के बीच में चमड़े का कारोबार कर रखा है इस बैठक में जिला अधिकारी एयरपोर्ट विंग कमांडर के साथ ही संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।

जिला अधिकारी ने सख्ती से आदेश देते हुए कहा है की अवैध चमड़ा फेंकने वालों और खुले में चमड़े का कारोबार करने वालों पर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा साथ ही टेनरी का सर्वे कुछ इस तरह से कराया जाएगा जिसमें केडीए प्रदूषण नियंत्रण विभाग और नगर निगम की टीमें शामिल होंगी इन इलाकों में जहां कूड़ा फेंका जाता है उन स्थानों की भी जांच कराई जाएगी 
यह भी पढ़े:-यूपी में ,टीचर ने इतना मारा-पीटा कि कक्षा-5 के छात्र का हांथ टूट गया... 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *