Delhi Murder Case: 4-5 लड़के कर रहे थे नाबालिग को परेशान, साहिल और प्रवीण के बारे में छिपाया, करीबी दोस्त ने किया खुलासा

पीड़िता की साहिल नामक युवक ने 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की. निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है.

News Jungal Desk :- उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब मृतका के एक करीबी दोस्त दीपक का बयान सामने आया है । जिसने कहा कि उसे 4-5 लड़के परेशान कर रहे थे. । और दोस्त ने यह भी कहा कि पीड़िता ने उससे साहिल और प्रवीण के बारे में छिपाकर रखा. दीपक ने बोला , ‘वह उन दोनों से भी मिलती थी और मुझ से भी ।

दीपक ने आगे बताया, ‘मेरी उससे मुलाक़ात बहन के ज़रिए हुई थी. । बहन की सहेली थी तो वो घर आती थी. मैं उसको 5-6 महीने से जानता था. हम शादी करना चाहते थे. लेकिन उसने अंत में मना कर दिया. 20-25 दिन पहले ही उससे यहीं घर पर आखिरी मुलाक़ात हुई थी. उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, । तो मैंने भी कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करता हूं.’

मृतका के क़रीबी दोस्त ने कहा, ‘वह साहिल और प्रवीण का ज़िक्र करती थी. वो साहिल से मुलाक़ात के बारे में मुझे बताती थी. मैं मौक़ा-ए-वारदात पर होता तो उसको बचा लेता, साहिल दरिंदे को फांसी होनी चाहिए.’ दोस्त ने कहा, ‘जब मुझे उसकी हत्या की जानकारी मिली, तो मैं पागल हो गया था । बहुत नशा करने लगा. फिर मुझे मेरे घर वालों ने, बहन ने समझाया कि कोई बात नहीं, जो होना था हो गया ।

जब दीपक से पूछा गया कि उसने मृतका और अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड क्यों किया, क्या वह उससे बदला लेना चाहता था? इस पर उसने कहा, ‘वो कुछ भेजती थी, तो मैं भी कुछ भेज देता था. बदला लेने का कोई विचार नहीं था.’ पीड़िता के दोस्त ने कहा, ‘मैं साहिल को नहीं जानता, बस उसका नाम सुना है, वह (मृतका) बस साहिल का नाम लेती थी और बहुत ज़्यादा उसके बारे में बताती नहीं थी, उसका नाम लेकर मुझे चिढ़ाती रहती थी. उसने प्रवीन के बारे में भी ज़्यादा नहीं बताया, बस इतना बताया कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में थी. उसके हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू भी था.’

दीपक ने आगे कहा कि उसे डर था कि कहीं वो खो न जाए और अब वह उसे छोड़कर चली गई. उसने कहा, ‘उसने बोला था कि लड़के मेरे पीछे पड़े रहते हैं. मुझे थोड़ा बहुत ग़ुस्सा था, तो मैंने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी थीं. वो बहुत अच्छी लड़की थी. मेरी उससे आख़िरी बातचीत 20-25 दिन पहले हुई थी.’

दीपक ने कहा, ‘हम शादी करना चाहते थे, मगर ये हो नहीं सका. वही मुझसे शादी करना चाहती थी, लेकिन हो नहीं पाया क्योंकि उसने लास्ट टाइम पर मना कर दिया. मैंने कहा कोई बात नहीं अच्छा हुआ, तुमने मुंह पर सही बता दिया.’ घटना का जिक्र करते हुए मृतका के दोस्त ने कहा, ‘अगर मैं मौक़े पर होता तो उसको बचा लेता, जिस तरीक़े से उस दरिंदे ने उसको मारा है मुझे बहुत दर्द हो रहा है. उसके साथ अब बहुत कुछ होना चाहिए, उसे फाँसी दे देनी चाहिए. मैं मांग करता हूं कि उसे फांसी दे दो. उस दरिंदे ने उसे ऐसे मारा कि रोना आता है.’

दीपक ने आगे बताया, ‘उसने मुझे कुछ दिन पहले फ़ोन किया था, तो मैंने उसको मना किया कि मुझे फ़ोन मत कर. उसने अपनी परेशानी के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. वो छोड़कर गई थी तो उसने मुझसे कहा था कि तुम अपने लिए कुछ ग़लत मत करना. तो मैंने उससे कहा कि मैं कुछ अपने साथ ग़लत नहीं करूंगा और उससे कहा था कि तू अपनी मां के साथ रह.’

दीपक ने कहा, ‘उसने मुझे बताया था कि 4-5 लड़के परेशान करते हैं, लेकिन उसने उनका नाम नहीं बताया. मैंने पूछा कि बता मैं मदद करूंगा तो उसने कहा कि तुम फंस जाओगे, मारपीट हो जाएगी. उसने बताया था कि उसकी साहिल से चार-पांच साल पुरानी जान-पहचान है. प्रवीण का उसने नाम गुदवाया हुआ था तो बस उसका नाम बताया था, उसे कब से जानती, ये नहीं बताया.’

गौरतलब है कि पीड़िता की साहिल नामक युवक ने 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की. निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल को 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

यह भी पढ़े : केरल: कन्नूर-अलाप्पुझा एक्सप्रेस में दो महीने बाद फिर लगी आग, कैन के साथ कोच में घुसता दिखा शख्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *