अपने बर्ताव पर माफी मांग कर घुटनों पर बैठने को तैयार हुए डिकाॅक

0

न्यूज जंगल डेस्क। कानपुर। साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ब्लैक लाइव्स मैटर को सपोर्ट करने के लिए घुटने पर बैठने को तैयार हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ किए गए अपने बर्ताव के लिए साथी खिलाड़ियों और फैन्स से माफी भी मांगी है। डिकॉक ने टी-20 विश्व कप 2021 में कैरेबियाई टीम के खिलाफ घुटने पर बैठकर नस्लवाद का सपोर्ट करने से इनकार कर दिया था और उस मैच में टीम का हिस्सा नहीं रहे थे। जिसके बाद माना जा रहा था कि क्रिकेट साउथ अफ्रीका उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है।

डिकॉक ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं अपने साथी खिलाड़ियों और फैन्स को सबसे पहले सॉरी कहते हुए शुरुआत करना चाहता हूं। मैं इसको कभी भी क्विंटन इशू नहीं बनाना चाहता था। मैं नस्लवाद के खिलाफ खड़े होने की अहमियत जानता हूं और यह भी समझता हूं कि एक खिलाड़ी होने के नाते उदाहरण सेट करना हमारी जिम्मेदारी है। अगर मेरे घुटने पर बैठने से लोग जागरूक होते हैं और उनकी जिंदगी बेहतर होती है तो मैं इसको खुशी-खुशी करने के लिए तैयार हूं।’ गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से एक दिन पहले क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एक बयान जारी करते हुए कहा था, ‘हम सर्वसम्मति से एक निर्देश जारी करने पर सहमत हुए हैं, जो मैच शुरू होने से पहले मैदान पर रंगभेद के खिलाफ सभी खिलाड़ियों के घुटने टेकने से संबंधित है।’

ये भी देखें – कोरोना महामारी के डेढ़ साल में दुनिया ने अभी भी नहीं लिया सबक

पहले कहा गया था कि डिकॉक ने निजी कारणों के चलते मैच से अपना नाम वापस लिया है, लेकिन बाद में सीएसए ने बयान जारी करते हुए डिकॉक के फैसले के बार में जानकारी दी थी। हालांकि, साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेबा बावुमा ने डिकॉक के फैसले का सम्मान करने की अपील की थी। उन्होंने कहा था, ‘एक टीम के रूप में हम इस खबर से हैरान और स्तब्ध हैं। क्विंटन टीम के लिए एक बड़ा खिलाड़ी है, न केवल बल्ले से, बल्कि एक वरष्ठि खिलाड़ी होने के दृष्टिकोण से भी वह टीम के लिए काफी अहम हैं। यह जाहिर तौर पर कुछ ऐसा है जिसकी मैं उम्मीद नहीं कर रहा था।’

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed