केरल में सीपीएम ने मुस्लिम लीग को दिया LDF में शामिल होने का निमंत्रण

0

केरल में CPM ने मुस्लिम लीग को दिया LDF में शामिल होने का निमंत्रण, कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया है, जिससे राज्य में सियासी हलचल बढ़ गई है.

न्यूज जंगल कानपुर डेस्क : केरल में सत्तारूढ़ भारतीय मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) ने राज्य में कांग्रेस की सहयोगी इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (AIUML) को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) में शामिल होने का खुला निमंत्रण दिया, जिससे केरल में राजनीतिक हलचल मच गई. एलडीएफ के संयोजक के रूप में कार्यभार संभालने के बाद गुरुवार को ईपी जयराजन ने आईयूएमएल के वरिष्ठ नेता पी के कुन्हालीकुट्टी की प्रशंसा करते हुए उन्हें राजनीतिक रणनीति का किंगमेकर करार दिया.

इस दौरान एलडीएफ के विस्तार को सीपीएम का एजेंडा बताते हुए जयराजन ने कहा, ‘एलडीएफ के दरवाजे खुले हैं. अगर आईयूएमएल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ को छोड़ देती है, तो हम एलडीएफ में इसके प्रवेश के बारे में सोच सकते हैं.’ जयराजन ने दावा किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के साथ संबंध बनाए रखने को लेकर आईयूएमएल के भीतर नाराजगी बढ़ रही थी. वहीं, कुन्हालीकुट्टी ने इस संबंध में कहा कि यूडीएफ छोड़ना वर्तमान में आईयूएमएल के एजेंडे में नहीं है. मुस्लिम लीग मजबूती से यूडीएफ के साथ है.

IUML को बताया था सांप्रदायिक संगठन
उन्होंने कहा कि सीपीएम ने अतीत में आईयूएमएल को एक सांप्रदायिक संगठन बताया था और इसे वामपंथियों के खिलाफ कांग्रेस-भाजपा सांप्रदायिक गठबंधन का हिस्सा करार दिया. यहां तक कि हाल ही में पार्टी के राज्य सम्मेलन में भी सीपीएम ने आईयूएमएल पर चरमपंथी तत्वों के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया था. कांग्रेस अभी भी राज्य में इसकी एकमात्र वास्तविक प्रतिद्वंद्वी है.

IUML को बताया था सांप्रदायिक संगठन
उन्होंने कहा कि सीपीएम ने अतीत में आईयूएमएल को एक सांप्रदायिक संगठन बताया था और इसे वामपंथियों के खिलाफ कांग्रेस-भाजपा सांप्रदायिक गठबंधन का हिस्सा करार दिया. यहां तक कि हाल ही में पार्टी के राज्य सम्मेलन में भी सीपीएम ने आईयूएमएल पर चरमपंथी तत्वों के प्रति नरमी बरतने का आरोप लगाया था. कांग्रेस अभी भी राज्य में इसकी एकमात्र वास्तविक प्रतिद्वंद्वी है.

यह भी पढ़ें-  जम्मू – CISF जवानों से भरी बस पर आंतकियों ने हमला कर दिया ,1 जवान शहीद, 8 घायल, 4 आतंकी ढेर

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed