न्यूज जंगल डेस्क :- सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म की मुश्किलें बढ़ती ही जा रहीं है. वहीं आज सोमवार को मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए पर कोर्ट ने वर्ष 2008 में सपा नेता आज़म खान Azam Khan सहित सपा के 8 नेताओ पर दर्ज मामले में अपना फैसला सुनाएगी.
आपको बताते चले कि सपा नेताओं पर रोड जाम करने, सरकारी कार्य मे बाधा डालने और बलवा करने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में सपा नेता आज़म खान, बेटे अब्दुल्लाह आज़म, अमरोहा के सपा विधायक महबूब अली, पूर्व सपा विधायक हाजी इकराम क़ुरैशी(अब कांग्रेस में), बिजनौर के सपा नेता नईम उल हसन, सपा नेता डीपी यादव, सपा नेता राजेश यादव और सपा नेता राजकुमार प्रजापति आरोपी हैं.अब ये देखना दिलचस्प होगा मुरादाबाद की स्पेशल एमपी एमएलए पर कोर्ट वर्ष 2008 के इस मामले में क्या फैसला सुनाएगी ?.
ये भी पढ़ें:- सुप्रीम कोर्ट को मिले दो नए जज,दोनों जजों ने ली शपथ,जजों की संख्या हुई 34