बेहद सख्ती से बार एसोसिएशन के चुनाव संपन्न होने के बाद मतगणना हुई शुरु

0

News Jungal Desk Kanpur : कानपुर बार एसोसिएशन के चुनाव बेहद सख्ती के साथ संपन्न किए जा रहे हैं। मंगलवार को मतदान होने के बाद बुधवार की सुबह होते हीमतगणना की तैयारियां शुरु हुई। कचहरी कैंपस के अंदर बार एसोसिएशन स्थित राजीव महाना हाल में मतगणना की जा रही है। पुलिस का बेहद कड़ा पहरा रखा गया है। सिर्फ प्रत्याशियों को ही मतगणना स्थल तक जाने की अनुमति दी गई है। चुनाव में 21 पदों की कार्यकारिणी के लिए 83 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है।

लिफाफे फाड़ निकाले जा रहे बैलेट पेपर
5733 में से 3826 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया था। 66.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। बुधवार को मतगणना से पहले मतपेटियों से लिफाफों को फाड़कर बैलेट पेपर हैं। सभी बैलेट पेपर निकाले जाने के बाद मतों की गिनती शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि साढ़े 12 से 1 बजे के बीच मतों की गिनती शुरू हो जाएगी।

समर्थक अनाउंसमेंट से ही जान सकेंगे
इस बार सख्ती इतनी की गई है कि प्रत्याशियों के समर्थकों को भी मतगणना स्थल तक जाने नहीं दिया जा रहा है। अनाउंसमेंट के जरिए ही वे जान सकेंगे कि उनके प्रत्याशी को कितने मत मिले हैं। बता दें कि बार एसोसिएशन का चुनाव 17 दिसंबर 2021 को हुआ था। हंगामा, फर्जी वोटिंग, विवाद और अधिवक्ता गौतम दत्त की गोली लगने से हुई मौत के बाद एल्डर्स कमेटी ने मतदान निरस्त कर दिया था। जिन्हें अब कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है।

ये भी देखे : GSVM : अच्छी तरह से खा-पी रहे बच्चों में कुपोषण का खतरा पड़ेगा मालूम

इन पदों पर है इतने प्रत्याशी

  • अध्यक्ष पद पर पांच प्रत्याशी है। इनमें रामेंद्र सिंह कटियार, नरेश चंद्र त्रिपाठी, राम सिंह गौर, प्रमोद कुमार द्विवेदी, अविनाश चंद्र बाजपेई दावेदार हैं।
  • महामंत्री पद के लिए 9 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें रामजी दुबे, देवेंद्र कुमार शर्मा, राम निवास सिंह, पवन कुमार तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव शशांक सिंह कटियार, प्रशांत कुमार बाजपेई, आदित्य कुमार सिंह अब्दुल अनीश शाह शामिल है।
  • वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशी हैं। इनमें विश्वनाथ गुप्ता, कमल किशोर पांडेय, विजय शंकर रावत, अश्विनी कुमार आनंद, अनूप शुक्ला, अनिल कुमार शुक्ला, संजीव कुमार दुबे, कुलदीप कुमार सक्सेना, दीपक शर्मा और धीरज त्रिपाठी शामिल है।
  • उपाध्यक्ष पद के लिए चार, मंत्री पद के छह, कोषाध्यक्ष पद के लिए आठ, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए 5 प्रत्याशी हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed